क्या आपने अभी-अभी अपनी 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण किया है या आप अभी स्कूल में ही है और आप SSC CHSL Exam के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आप एक दम सही जगह पर आएं हैं|
यहाँ पर आपको SSC CHSL Exam के सम्बन्ध में वो सभी important जानकारियां साझा की जाएगी जो की हर उस एक अभ्यर्थी को पता होना चाहिए जो एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए तयारी करने की सोच रहा है|
“SSC CHSL Exam” के इस लेख में आपको ये सभी नीच दी हुई निम्नलिखित जानकारियां प्राप्त होंगी…
SSC CHSL Full Form
SSC CHSL: Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level (CHSL) जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) कह सकते हैं|
SSC CHSL Exam क्या है?
प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए SSC CHSL Exam का आयोजन करती है|
यह परीक्षा उन अभियर्थियों के लिए खास तोर पर आयोजित की जाती है जो 12वीं कक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं| मतलब के इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो का स्तर आपके स्कूल में पढ़ाये गए पढ़यक्रम से ऊपर नहीं होगा| तभी तो इस परीक्षा का नाम संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर रखा गया जोकि पूरी तरह से 10+2 स्तर पर आधारित है|
अगर आप के पास कॉलेज की डिग्री है या फिर अभी आप कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी कर रहें हैं तो आपको SSC CGL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|
SSC CHSL Exam में आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता
जैसा कि मैने पहले ही बताया यह एक 12th/ 10+2 स्तर की परीक्षा है| इसका मतलब के आपको एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
हालांकि, C&AG (Comptroller and Auditor General of India) के कार्यालय में Data Entry Operator (DEO) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को Science site से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए और साथ में आपके पास 12वीं कक्षा में गणित विषय का होना अनिवार्य है|
अन्य SSC परीक्षाओं के बारे में भी जाने:
SSC CHSL Exams की मूल–भुत आवश्यकताएं (Eligibility Criteria)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को 3 महत्वपूर्ण मापदंडों को पूरा करना होगा| यह 3 मापदंड नीचे दिए गए हैं:
[1] Nationality: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC CHSL Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप इनमे से किसी एक श्रेणी में आते हैं तो
- नेपाल या भूटान के नागरिक हैं
- तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
- भारतीय मूल के एक व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ युगांडा/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|
[2] Age Limit: आपकी आयु 18-27 वर्ष के बिच में होनी चाहिए
अगर आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST विद्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।
[3] Educational Qualification: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (10+2) या इसके समानांतर किसी परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
SSC CHSL Posts
SSC CHSL के अंतर्गत कितने post और कोन कोन सी पोस्ट होती है? एसएससी सीएचएसएल के तहत 4 पद आते हैं, SSC CHSL Exam उत्तीर्ण करने के बाद आप इन चारों पदों में से किसी एक post के लिए चुने जा सकते हैं…
- Data Entry Operator (DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
- Court Clerk
SSC CHSLपदों की Salary, Job Profile, Job Location और Promotion के बारे में जानें
किन छात्रों के लिए SSC CHSL Exam देना सही है?
वैसे तो इस एग्जाम को देने के लिए आपका बारवीं कक्षा (10+2) पास होना जरुरी है, पर बहुत से वो छात्र भी SSC CHSL Exam के लिए आवेदन करना पसंद करते हैं जो अभी कॉलेज में पड़ रहे हैं या अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं|
में ये नहीं बोल रहा के अगर आपने graduation की है तो आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए| आखिरकार यह हर किसी को अधिकार के वो अपने future को सुरक्षित करे और अपना जीवन आनंद से जिए| SSC CHSL Exam उनमे से एक साधन है जिसको पारित करके आप अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं|
पर जिन छात्रों के लिए यह एग्जाम देना सही है और उनको यह एग्जाम देना ही चाहिए वह वो छात्र हैं जो अभी 12वीं कक्षा में पढ़ रहें है या फिर उन्होंने 12th class पास करली है| और अब वह आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते (किसी भी कारण वर्ष से) और वह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले किसी विभाग या संगठन में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं ताकि अपना भविष्य सुरक्षित कर सके तो उन छात्रों को SSC CHSL Exam की तयारी जरूर करनी चाहिए और इस परीक्षा के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए|
SSC JE (Junior Engineer) Exam में बैठने के लिए जरूरी योग्यताएं
आप SSC CHSL Exam कितनी बार attempt कर सकते हैं?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है, मतलब के आप कितनी बार भी SSC CHSL Examination में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
बस आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जितनी बार भी SSC CHSL Exam के लिए आवेदन करें उससे पहले ये जरूर जाँच लें की आप ऊपर में बताये हुए SSC CHSL Exams की मूल-भुत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहें हैं या नहीं|
SSC CHSL Exam Pattern and Syllabus
कर्मचारी चयन आयोग तीन चरणों में SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) की परीक्षा का आयोजन करती है: Tier-1 में आपके Objective Multiple Choice Question होंगे, Tier-2 Descriptive Paper होगा और Tier-3 कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है ।
उम्मीदवारों को SSC CHSL Exam द्वारा सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए के इन तीनो Tiers को पास करना होगा|
यदि आप SSC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहें हैं, तो आपको SSC CHSL Exam के syllabus के बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक है, ताकि आप तदनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकें।
SSC CHSL Exam का Complete Pattern और Syllabus जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
SSC CHSL Exam Application Fee
SSC CHSL Exam में आवेदन करने के लिए Application fee कितनी लगती है?
SSC CHSL की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|
वहीँ यदि आप इनमे से कोई एक हैं: महिला/ SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ पूर्व सैनिक तब आपको कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|
आवेदन शुल्क को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा Online नेट बैंकिंग या किसी अन्य बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके SSC CHSL application fee का भुगतान कर सकते हैं|
नकद में शुल्क का भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार को ऑनलाइन उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकलना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|
जानें English कैसे सीखे ? आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सीखे
SSC CHSL Exam के लिए Apply कैसे करें? SSC CHSL Online registration process [Step-by-Step]
SSC CHSL Exam के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम SSC की official website पर पंजीकरण करना होता जिसकी पूरी प्रकिर्या online होती है|
आवेदन पत्र भरने की प्रकिर्या को दो भाग में विभाजित किया गया है भाग-I और भाग-II
भाग-I में भरे हुए information से आपको एक User-ID और Password मिल जायेगा जिसका उपयोग आप एसएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, आपको भविष्य में बार-बार दोनों भाग (I, II ) भरने की जरुरत नहीं होगी|
आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरें। एसएससी सीएचएसएल फॉर्म में कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द कर सकती है। इसलिए, आपको application form ध्यानपूर्वक भरना है और गलती करने से बचना है|
आप निचे बताये हुए step-by-step प्रक्रिया के अनुसार अपना नाम SSC CHSL Exam के लिए successfully register कर सकते हैं|
[Step 1]: सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
[Step 2]: एसएससी के आधिकारिक पृष्ठ पर पहुँचने के बाद आपको SSC CHSL Exam का application form भरने के लिए अपना नाम SSC की वेबसाइट पर register करना होगा| इसके लिए आपको पेज के Login भाग में जाकर ‘Register Now’ पर क्लिक करना होगा| ‘Register Now’ पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी|
[Step 3]: अब आपके सामने एक registration form आ जाएगे जिसको आपको ध्यान से भरना है| यहाँ पर आपको अपने बारे में कुछ बुनियादी विवरणों को भरना होता है जैसे की
- Aadhaar card की जानकारी (अगर आपके पास है तो)
- पहचान पत्र (Voter ID/ Driving License/ PAN Card etc.) और उसकी संख्या
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- मां का नाम
- लिंग
- जन्मतिथि
- Educational Details
- Mobile number और E-mail ID इत्यादि
सभी पूछे गए विवरण को सही से भरने के बाद, आपको online registration form को Save करना होता है जिसके लिए आपको ‘Save’ बटन पर क्लिक करना होगा|
‘Save’ बटन को क्लिक करते ही एक notification pop-up होगा जिसमे आपका mobile no. और Email-ID लिखा होगा, जो कि आपने अपने registration form में भरा है, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल चेक करने के बाद आपको ‘Confirm’ के बटन को दबाना है|
अब आपको SSC के तरफ से एक “Registration Number” मिल जायेगा|
Note: आपको जो Registration Number मिला है वो अभी temporary है क्योंकि अभी तक आपका Part-I registration अधूरा है| आपको भाग-I का registration process 7 दिनों के अंदर पूरा करना होता है, नहीं तो आपने अभी तक जितनी भी information अपने बारे में भरी है वो SSC के database से delete कर दी जाएगी और आपको फिर दुबारा से ऊपर के बताये हुए steps को फॉलो करके नए सिरे से फॉर्म भरना पड़ेगा|
[Step 4]: आपके मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक मैसेज आया होगा, जिसमे आपका Registration number और पासवर्ड (temporary) दिया होगा| अब आपको इस दिए हुए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा SSC की official वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर और एक permanent password बनाना होगा|
Login करने के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड (temporary) enter करना होगा| लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे के आपको एक पासवर्ड generate करना है जोकि permanent होगा और भविष्य में काम देगा|
[Step 5]: अब आपको दोबारा Login करना है अपने बनाये हुए नए पासवर्ड का उपयोग करके| और आपको आगे का registration form भरने का process पूरा करना है|
लॉगिन करने के बाद आपके सामने वो सभी information आ जाएगी जो आपने Step-3 में भरा था| अगर आपको अपने भरे हुए details में कुछ दिक्कत लगे तो आप उसको Edit कर सकते हैं अन्यथा आपको निचे दिए हुए ‘Next’ के बटन को क्लिक करना है|
[Step 6]: यहाँ पर आपको अपनी Additional Details भरनी है जैसे की श्रेणी, Nationality, Identification mark इत्यादि| इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको ‘Save’ के बटन को दबाना है और फिर आपको अपना स्थायी पता भरना है| उसके बाद उसको save कर दे|
[Step 7]: अगले चरण में, आपको नीचे उल्लिखित निर्देशों के अनुसार अपनी नवीनतम रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की आवश्यकता होगी|
Note: अगर आपने registration form भरते समय (तीसरे चरण में) अपने आधार कार्ड नंबर की जानकारी दी थी तब आपको यहाँ पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है|
Photo, अंगूठे का इंप्रेशन और Signature सही से अपलोड करने के बाद आपको ‘Save Draft’ के बटन पर क्लिक करना है|
अब आपको I agree पर चेक करके ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही आपके registered मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक OTP message आएगा जिसको आपको एंटर करना है और उसके बाद ‘Submit’ के बटन को क्लिक करना है|
यहाँ तक आपका registration का भाग-I था| Step-7 को पूरा करने के बाद अब आपका SSC CHSL Exam का online registration form (आप इसको form का Part-II भी कह सकते हैं) भरने की प्रकिर्या शुरू होती है|
आपको ‘Registration Number/ID’ और ‘Password’ को नोट कर लेना है भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए|
[Step 8]: Registration का पहला भाग पूरा करने के बाद आपके सामने एक Latest Notification का Dashboard खुल जायेगा और उसमे आपको SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी परीक्षाओं के notification दिख रहे होंगे|
आपको SSC के Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam के notification पर जाना है और उसमे ‘Apply’ के लिंक पर क्लिक करना है|
[Step 9]: अब आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने Examination के Centre को चुनना होगा, आप किस माध्यम में Skill Test देना चाहते हैं (Hindi अथवा English में), Education Qualification की details देने के बाद आपको अपना SSC CHSL Application form ‘Submit’ करना होगा|
[Step 10]: अब आखरी चरण में आपको SSC CHSL Exam की application fee भरनी होगी| और इसके बाद आपकी SSC CHSL Exam की online registration form भरने की प्रक्रिया पूरी होती है|
आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|
SSC CHSL Admit Card
प्रत्येक उम्मीदवार जो निर्धारित समय के भीतर एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए registration करता है उसे ई-प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट आवंटित किया जाएगा जिसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आयोग region wise (Eastern, Western, Southern region etc. ) एसएससी सीएचएसएल प्रवेश पत्र जारी करता है। मतलब के अगर कोई अभ्यर्थी दिल्ली से सम्बन्ध रखता है और दूसरा अभ्यर्थी केरला या किसी अन्य राज्य से belong करता है तो ये कोई जरुरी नहीं है के दोनों अभ्यर्थी का admit card एक ही दिन उपलब्ध हो, दोनों region के प्रवेश पत्र उपलब्ध होने में कुछ समय का अंतराल हो सकता है, इसलिए आप परेशान न हों|
हॉल टिकट की उपलब्धता के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निरंतर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना पड़ेगा|
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले जारी किया जाएगा, इसके बाद SSC CHSL टियर-2 परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी किया जायेगा| SSC CHSL Tier-2 का admit card केवल उन उम्मीदवारों को प्रशासित किया जाएगा जिन्होंने Tier-1 परीक्षा को पास कर लिया होता है|
SSC CHSL Exam का Admit Card कैसे Download करें
[Step 1]: आपको SSC की official website (https://ssc.nic.in) पर जाना है| वहां पर आपको Admit Card के section में जाना होगा जिसके लिए आपको ‘Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करना होगा जोकि आपको सबसे ऊपर ही मिल जायेगा|
[Step 2]: इसके बाद आपको अपना region देखना है, आपके region का नाम वहां पर तभी दिखाई देगा जब आपके क्षेत्र का प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा| अगर आपके क्षेत्र का नाम वहां दिख रहा है तो आप उस पर क्लिक करें|
[Step 3]: क्लिक करते ही आप उस क्षेत्र के एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे| वहां पर आपको Notification Board पर SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) Exam Admit Card के notification पर क्लिक करना है|
[Step 4]: यहाँ पर आपको अपना नाम, रोल नंबर, registration number और जन्म तिथि को एंटर करना है| इसके बाद आपको अपना Admit Card वहां Show हो जायेगा|
[Step 5]: अब यहाँ से आप अपने Admit Card/ Hall Ticket का print-out निकाल सकते हैं जिसका उपयोग करके आप examination hall में प्रवेश पा सकते है|
SSC CHSL Cut Off
Official SSC CHSL Cut off Marks Tier-I 2018
Official SSC CHSL Cut off Marks Tier-I 2017
Official SSC CHSL Cut off Marks Tier-I 2016
Official SSC CHSL Cut off Marks Tier-I 2015
What is SSC CHSL Salary?
SSC CHSL परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुझे महीने में कितनी तनख्वाह मिलेगी?
किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बहोत सारी बातों पर निर्भर करता है जैसे की उसका चयन किसी post केलिए हुआ है, उस पद की रैंक क्या है, विभाग कोनसा है, कोनसे शहर में आपकी posting होती है आदि पर निर्भर करता है।
ठीक इसी तरह SSC CHSL द्वारा भर्ती किये हुए उम्मीदवारों की भी salary इन सभी बातों पर निर्भर करती है|
SSC CHSL Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम salary 18,000/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 32,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|
सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी, जैसा कि अन्य और सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों मिलता है|
SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों की सैलरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Sir mane 10th ki ha or muje 64.4 Mark’s aaye ha mane form bara ha or save kar diya ha ab muje I’d password ni mil rha muje kya karna hoga iske liye plz btaa do sir
Sir SSC CHSL ki exam apne time par hoga ya tal sakta hai
Sir pepar pichhe kr skte ho kya yha korona positive logo ki sankhya badh gyi h
Sir thanks for this information. Sir final selection prelims and mains exam ki cut off par hota hai ya nahi. Please answer me.
Kya SSC chsl ke liye physical required h meri height 146 cm h Mai SSC chsl ki
taiyri Kru ya nhii
physical jaroori nahi hai
Good morning sir
Sir mai up board se intermediate kiya hun but private form se kya mai SSC CHSL ka form apply kar sakta hun please reply me.
🙏🙏
SSC chsl ka form kab out hota hai
Sir Mai 12 th pass hu.. Mai pehlehi bar ssc chsl ka form bhar rha hun.. To iskiexam 2022 ki date hum le sakte hy ya vhase fix hoti hay plz btaye..
Sir mera age exam date ke just bad pura hoga to kya mai is bar exam de sakta hu
Hello sir
Sir maine abhi steno ka form fill Kiya h usme Maine registration me Mera mistake ho gya h and maine form submit kar diya h to kya usme correction ho sakta h kya ????
Plllz reply sir 🙏