[2024] SSC CHSL Posts की पूरी जानकारी Salary, Promotion, Job Profile

क्या आपने SSC CHSL Exam के लिए आवेदन किया है या करने का सोच रहे हैं, और आप जानने के लिए उत्सुक हैं के आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पारित करके सरकारी कार्यालयों में कौन-कौन से SSC CHSL Posts (पदों) के लिए चुने जायेंगे| तो आप एक दम सही जगह पर आएं हैं|

यहाँ पर आपको SSC CHSL Job Postings की पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे की आपको जो पोस्ट मिलेगी उसके प्रति आपकी क्या जिम्मेदारियां होंगी, Monthly Salary, Grade Pay, Promotion इत्यादि|

SSC CHSL Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानें

SSC CHSL Posts

Staff Selection Commission (SSC) इन चार निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है:

  1. Data Entry Operator (DEO)
  2. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  3. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  4. Court Clerk

SSC CHSL की परीक्षा पारित करने के बाद आपको इन्ही में से किसी एक पद के लिए चुना जायेगा| तो चलिए इन सभी SSC CHSL Job Postings के बारे में एक-एक करके विस्तार में जानते हैं|

 

Data Entry Operator (DEO)/ डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर

Data Entry Operator का पद एसएससी सीएचएसएल उम्मीदवारों के बीच सबसे पसंदीदा पोस्ट है, अधिकांश उम्मीदवार इस post को और अन्य पदों के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता देते है।

विभाग: भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों एवं मंत्रालयों में

कार्य की प्रकृति: Desk Job

SSC CHSL Data Entry Operator Post की Job Profile

जैसे की नाम से मालूम चल रहा है ‘Data Entry Operator’ आपका मुख्य काम कंप्यूटर में सभी महत्वपूर्ण डेटा की entry करना होगा| और समय-समय पर उन सभी enter किये हुए डाटा को maintain करना होगा|

उचित डेटाबेस बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रणालियों से डेटा को एकत्रित करना होगा और उनको आपने कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज करना, अपडेट करना, शोध करना, सत्यापित करना और पुनर्प्राप्त करना पड़ेगा।

ईमेल की जांच करना, आपने वरिष्ठ अधिकारीयों की देखरेख में इन ईमेल का जवाब देना और इस तरह के किसी संदेश को प्राप्त करने का स्पष्ट रिकॉर्ड बनाए रखना भी आपकी job responsibility होगी|

इसके अलावा आप एक डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर के तोर पर विभाग के कंप्यूटर से जुड़े कार्यों जैसे रिपोर्ट, डेटा शीट्स, presentations तैयार करने, दस्तावेज़ और रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार होंगे|

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Data Entry Operator (DEO) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|

Grade Pay:

Post Code ‘D’ के लिए तय Grade Pay 2400 ₹ है

Post Code ‘E’ के लिए तय Grade Pay 1900 ₹ है

Data Entry Operator SSC CHSL Post Salary: 25,000 ₹ से 32,000 ₹ के बिच में

Note: आपकी SSC CHL Post तनख्वाह बताये हुए salary से कम या ज्यादा हो सकती है मैंने आपको सिर्फ एक अनुमान बताया है| आपकी salary निर्भर करती है के आपको posting किस शहर में और किस विभाग में मिलती है | बताई हुई तनख्वाह 7वें वेतन आयोग (7th Central Pay Commission) के अनुसार है|

SSC CHSL Posts Data Entry Operator करियर विकास/ Promotions

Promotion I: Data Entry Operator Grade B

Promotion II: Data Entry Operator Grade C

Promotion III: Data Entry Operator Grade F (System Analyst)

SSC CHSL Data Entry Operator Post Education Qualification: अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|

C&AG (Comptroller and Auditor General of India) के कार्यालय में DEO पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को Science site से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए और साथ में आपके पास गणित विषय का होना अनिवार्य है|

अन्य SSC परीक्षाओं के बारे में भी जाने:

 

Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)

SSC CHSL के Lower Division Clerk (LDC) पोस्ट को जूनियर सचिवालय सहायक/ Junior Secretariat Assistant (JSA) के नाम से भी जाना जाता है|

विभाग: केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं मंत्रालयों में

कार्य की प्रकृति: Desk Job

Lower Division Clerk (LDC) की Job Profile

  • आपका काम कागजात, फाइलों और अभिलेखों से निपटना होगा मतलब Clerical
  • अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी, फाइल, रिकॉर्ड और अन्य विवरण प्रदान करना।
  • विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बिलिंग, कर्मचारियों की वेतन रसीदों को तैयार करना|
  • तैयार की हुई रिपोर्ट को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जमा करना या दिखाना|

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Junior Secretariat Assistant (JSA) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|

Grade Pay: 1900 ₹

Lower Division Clerk (LDC) SSC CHSL Salary: 19,000 ₹ से 23,000 ₹ के बिच में

SSC CHSL Posts Lower Division Clerk (LDC) करियर विकास/ Promotions

Promotion I: Assistant/ Upper Division Clerk

Promotion II: Division Clerk

Promotion III: Section Officer

SSC CHSL LDC Post Education Qualification:

अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|

 

Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA)

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में सहायक का पद दो श्रेणियों में बांटा गया है…

  • डाक सहायक (पीए)/ Postal Assistants (PA)
  • सॉर्टिंग सहायक (एसए)/ Sorting Assistants (SA)

दोनों पदों की rank बराबर है

विभाग: Government of India Postal Department (भारत सरकार के डाक विभाग)

Postal Department के अंतर्गत आपको इन निम्नलिखित विभागों में से किसी एक विभाग के लिए भर्ती किया जायेगा…

  • Army Postal Service
  • Post Offices
  • Circle Office & Regional Office
  • Foreign Post Offices
  • Saving Bank Control Organization
  • Mail Motor Services
  • Postal Stores Depots
  • Railway Mail Service

कार्य की प्रकृति: Desk Job

Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA) की Job Profile

  • Postal Assistant के तोर पर जिस किसी भी विभाग में आपकी भर्ती की जाएगी वहां पर आप दस्तावेज़ों को प्रारूपित करने, कंप्यूटर अथवा रजिस्टरों में डेटाबेस प्रविष्टियां, कार्यालय प्रबंधनसंपादन और मौजूदा डेटा की संकलन रिपोर्ट तैयार करने जैसे कामों के लिए जिम्मेदार होंगे|
  • प्राप्त किये हुए मेल के पते का पता लगाना, के इस मेल को भेजना किस जगह पर है| अगर receiver के address का पता लगाने में आप सक्षम नहीं हुए तो sender को मेल वापिस लौटाना।
  • प्राप्त किये हुए मेल को disposal के लिए छांट कर अलग करना और उसको कम्प्यूटर में अपडेट करना|
  • ग्राहक के प्रश्नों को सुन्ना और उनकी सहायता करना एक सही समाधान प्रदान करके|
  • डाकघर नेटवर्क के माध्यम से विदेशी लेखों का प्रसारण करना|
  • मेल ऑफिस और डाकघरों के बीच मेल का अंतर-शहर संचरण के लिए भी आप जिम्मेदार होंगे|

SSC CHSL की Sorting Assistant post पर आपको shifts में काम करना होता है जैसे की: सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक। बाद की शिफ्ट 12 घंटे की होगी (6 pm से 6 am वाली)|

यदि आप रात की शिफ्ट लेते हैं तो आपको सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही काम करना होगा|

6 बजे के बाद, प्रत्येक घंटे की गणना 1 घंटे 20 मिनट के रूप में की जाती है। तो, 6 घंटे, शाम 6 बजे से 12 आधी रात 8 घंटे के बराबर है और 12 आधी रात से 6 बजे तक 8 घंटे है। मतलब के, रात की शिफ्ट में, आपकी कार्य प्रोफ़ाइल को 16 घंटे के काम करने के बराबर श्रेय दिया जाता है।

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में ग्रामीण और अर्ध-नगरीय शहर में हो सकती है|

जहां तक उम्मीद है (अधिकांश समय) हो सकता है आपकी पोस्टिंग आपके ही hometown में हो जाये, जिस भी गाओं या शहर से आप belong करते हैं|

इस SSC CHSL post में आपका transfer नहीं होता|  मतलब के आप अपनी पूरी नौकरी, retirement तक, उसी स्थान पर करते रहेंगे जहाँ पर आपको SSC CHSL द्वारा शुरुआत में posting दी गयी थी|

Grade Pay: 2400 ₹

Postal/ Sorting Assistants SSC CHSL post Salary: 22,000 ₹ से 31,000 ₹ के बिच में

SSC CHSL Postal/ Sorting Assistants करियर विकास/ Promotions

Promotion I: Lower Selection Grade I/ Supervisor

Promotion II: Higher Selection Grade (HSG) II/ Senior Supervisor

Promotion III: Higher Selection Grade (HSG) III/ Chief Supervisor

SSC CHSL Postal/ Sorting Assistants Post Education Qualification:

अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या इसके equivalent परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|

 

SSC CHSL Court Clerk Post

विभाग: Tribunals Department

कार्य की प्रकृति: Desk Job

SSC CHSL Posts Court Clerk की Job Profile

Court Clerk का कार्य अदालत के प्रशासन में सहायता करना है| Court क्लर्क आम तौर पर Attorneys, वकील या न्यायाधीशों के लिए काम करते हैं।

Court Clerk के तोर पर आपका काम कोर्ट रिकॉर्ड्स को बनाए रखना, कोर्ट सुनवाई के दौरान शपथ लेना, अदालतों के आदेश और निर्णयों की प्रतियां सील करना, मीटिंग एजेंडा तैयार करना, लेखा और बहीखाता करना होगा|

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Court Clerk post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|

Grade Pay: 1900 ₹

Court Clerk SSC CHSL posts Salary: 18,000 ₹ से 23,000 ₹ के बिच में

SSC CHSL Court Clerk करियर विकास/ Promotions

Promotion I: Assistant Clerk

Promotion II: Bench Clerk

Promotion III: Head Clerk

SSC CHSL Court Clerk Post Education Qualification:

अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|

 

मुझे आशा है कि इस आलेख ने आपको SSC CHSL Posts के बारे में जानने और समझने में थोड़ी बहोत सहायता की है|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

96 Comments

  1. सर मैं 10 और 12 तक और डिप्लोमाँ कंप्यूटर हार्ड वेयर नेटवर्किंग कर रहा हूँ class 12th में science side से biology से किया हूँ क्या मै फॉर्म को भर सकता हूँ प्लीज जवाब दीजिये

    • Hi हफीजुल्लाह! जी हाँ आप SSC CHSLकी सभी Post पर आवेदन कर सकते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आपने 12 वीं कक्षा किस site से पास की है बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा के आप SSC CHSL Eligiblity Criteria में fit बैठते हों| अधिक जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ सकते हैं| https://www.careerjano.com/ssc-chsl-exam-details

    • Bilkul aap apply kar sakte hai aapko sirf 12th pass honi hai science Arts commerce 1st 2nd ya 3rd division hona bhi matter nhi karta.
      Note:- SSC CHSL से मिलने वाले पोस्टों में आप सिर्फ एक पोस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अप्लाई नहीं कर सकते क्योंकि इससे लिए 12वीं में Math में पास होना जरूरी है। इसको छोड़कर बाकी सभी पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  2. Hlo sir,
    Iske form k bare me bataiye please ki agar humne
    Data entry operator ka post sabse pehle chuna or agar iske liye hum select nahi ho paye to kya hume kisi se post pehle nahi liya jaega..

    • Hi Ranu! अगर आप Data Entry Operator (DEO) की पोस्ट के लिए नहीं चुने गए तो आप वरीयता में भरे हुए अन्य पदों के लिए चुने जा सकते हैं| SSC CHSL पदों की भर्ती करते समय परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के preference को देखती है| मतलब के आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है SSC CHSL के अन्य posts पर आपकी दावेदारी मान्य होगी|

    • Hi Ravindra! जी हाँ आप एक योग्य उम्मीदवार हैं SSC CHSL का फॉर्म भर ने के लिए| हालाँकि शिक्षा के अलावा भी कुछ अन्य योग्य्तएं हैं जिनको आपको पूरी करनी होगी| उन सभी नयूनतम योग्यताओं को जानने के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं: SSC CHSL Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

    • Hi Aman! आप SSC द्वारा आयोजन किये हुए सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं (केवल Technical छोड़कर), जैसा की आपने बताया के आपने Graduation की हुई है, आपके लिए बेहतर होगा के आप SSC CGL परीक्षा की तयारी करें| एसएससी सीजीएल परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं: https://www.careerjano.com/ssc-cgl-exam-important-informations/

  3. Sir mai ye janna cahta hu ki ssc ke chsl pass krne ke baad sidhe job mil jati h kya…………. Aur job mai kon kon se documents submit krne pdte hai

    • Hi Kishor! एसएससी सीजीएल की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको ऊपर बताये हुए किसी भी पोस्ट के लिए भर्ती किया जा सकता है आपके Posts की preference को देखते हुए| डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपके पास इन सभी निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है..
      1. Matriculation (10th) & Intermediate (12th) Passing certificate and Marksheet.
      2. Government Id proof: इनमे से कोई भी (Voter ID Card, Driving License, Aadhaar Card, etc)
      3. Graduation Certificate अगर आपने ग्रेजुएशन की है तो
      4. जॉब करने वाले व्यक्तियों के पास कंपनी का NOC होना चाहिए
      5. Discharge Certificate – Ex Servicemen
      6. Caste Certificate- OBC/SC/ST ( General उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं है)
      7. उपरोक्त सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी।
      8. 5 से अधिक Photographs

  4. ssc chsl- Main Bihar se hu par exam centre ranchi choose karana chahati hu to Kya main choose kar sakti hu and choose karne par Kya Mera job jharkhand hoga

    • Hi SHAMBHU! आप किसी भी तीन सेंटर को चुन सकते हैं पर ध्यान रखें कि आपको एकही रीजन में से ही तीनो centres का चयन करें| उदाहरण के तौर पर अगर आपने रांची का चयन किया है जोकि Eastern Region (ER) में आता है आपको अन्य दोनों centres भी इसी रीजन से चुनना होगा|
      Examination centre और Posting दो अलग-अलग बातें हैं| SSC CHSL की Posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती हैं|

  5. Sir thankyou kya aap bata sakte h ki airforce ke liye kya karna padega puri diteal me bata dijiye sir plzzz

  6. Hello sir…mai up se hoo kya mai CHSL qualify karne ke baad noida me job kar sakte hai easly….
    Sir eska exam two phase me hota hai kya reply me sir…plzzz

    • Hi Bipin! SSC CHSL Posts की अधिकतर पोस्टिंग भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है पर अगर आप SSC CHSL Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA) post के लिए जाना चाहते हैं तो जहां तक उम्मीद है हो सकता है आपकी पोस्टिंग आपके ही hometown में हो जाये, जिस भी गाओं या शहर से आप belong करते हैं|
      SSC CHSL परीक्षा का आयोजन 3-Phase में करती है SSC CHSL Exam से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस Article को पढ़ सकते हैं| http://www.careerjano.com/ssc-chsl-exam-details

    • Hello Vivek! SSC CHSL Exam साल में एक ही बार आयोजित करता है| परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी (जैसे की Age Limit, Age Relaxation) के लिए आप इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details

  7. Hii …sir ji ham 12th math se kiya hai b.a me geography Kiya huu .kya ham SSC(chsl…)exam d esakte hai kya . Reply me… sir ji pls…. English marks kitna ho jaruri hai 12me

    • Hi Jitendar! आप SSC CHSL की परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं| इंग्लिश में कितने marks आये हैं इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है| आपका हर विषय में पास होना जरूरी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आपके 12th में कितने नंबर आएं हैं| SSC CHSL Exam से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details in Hindi

  8. Hello sir ji
    Hm is year 12th ka exam diye h mera sub PCM tha or hm SSC me job krna chahte h kese Kya kre hme kuchh pta nhi chal rha h sir please kuchh hme btaye

    • Hi Raman! यह Flat की उपलब्धता पर निर्भर करता है अगर Flat खाली होगा तो आपको allot कर दिया जायेगा अन्यथा आपको इंतजार करना होगा।

  9. Hii sir…agar SSC chsl exam me qualify ho gya…to kya aage me graduation ka study continue kr ke…SSC CGL ka exam de skta hu?

    • Hi Numan! जी हाँ आप बिलकुल ऐसा कर सकते हैं| बहुत से छात्र ऐसा करते हैं|

  10. Hello sir I m radhika Arora m b.com 2nd year m hu Kya m y ssc chsl ka exam de skti hu b’ coz aapne upar btaya h ki 12th m math hona jaruri h mere pass math nhi this

    • Hi Radhika! केवल C&AG के कार्यालय में DEO पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को Science site से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए और साथ में गणित विषय का होना अनिवार्य है| इसके अलावा CHSL के अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए ऐसी कोई restriction नहीं है|

  11. Hello sir mera name deepak h or. Mena chsl 2nd exam me 229 number h mera deo or.ldc me dono me gualify kiye h but me art side se 12th pass ke h toh.mera typing test ldc ke.hoge ye deo ke..please reply me me confuse hu dono me

  12. Sir,ssc chsl ki bhrti to hr saal aati hai lekin kya sbhi passed students(3no tier paas krne ke baad)ko joining mil jati hai?
    ydi haa to exam ke 1st tier ke kitne time baad??

    • Hi Mahaveer! ज्यादातर देखा गया है की जोइनिंग 1 साल के भीतर-भीतर हो जाती है|

  13. Hi sir! Mai Lucknow ki rehne wali hu kya mai ssc chsl ke exam ke liye aply kr skti hu.. Aur job kb tk lg skti hai

    • Hi Alok! सप्ताह में आपको पांच दिन काम करना होता है मतलब के आपको दो दिन का break मिलेगा एक सप्ताह के अंदर|

    • Hi Varun! यह इस बात पर निर्भर करता है के आपने SSC CHSL में किस-किस पद के लिए आवेदन किया है|

  14. Hi sir m aapse Jana chahti hu ki merep paas documents Delhi k h or 12th ki marksheet up ki h koi problem to nahi hogi?

  15. Hello sir Mai ky ye form dal skti hu maine 12th biology se complete ki hu or Mai abhi computer krrhi hu please answer dijjiye

  16. Sir mujhe jankari chahiye ki isme Apne state ko hi select karna padta hai Jese ham mp se hai chattisgad chun sakte hai kya ya phir apna hi state se bhare hai

  17. Sir kiya exam qualify krne se hm apne area m job kr skte h…or exam ki jo revise h vo ncrt se best hoti h ya kis se….mujhe kuch malum nhi ssc k bare m q ki m nyi student hu…plz help sir

  18. Hii sir,
    Mene abhi apni graduation complete(B.A.)kiya he.
    Or me ssc me form bharna chahta hu. Mera form bhi bhara sakta he kya.?
    Iske alava mere paas koi degree nhi he..

  19. hi sir kya mai form dal sakti hu mai abhi 12th scince side (maths) main exam di hu but abhi result nhi aaya hai aor mai ne computer courses bhi nhi ki hu .

  20. Hello sir ji ! My name salman khan sherani sir ji mera RCIT,tally,ka course kiya huva hai aur 3 year ka B.C.A course kiya huva hai ab in 4 options me se konsa options right hoga form bharne ke liye aap bolo !!

  21. Hii sir meml ne 12 pass kar li le to me kya from भर सकता हूं क्या लेकिन में इन चारों from bharsakta hu kya

  22. hi me sita ! Me aap se yeh puchna chahti hu ki kya ek esa bhi aadmi es form ko bhr skta hai jise computer chlana bhi nhi aata ho.

  23. Sir doubt h clear kr dijiye ki agar m obc category m.p. se belong krta hu Or statewise vacancy m.p. m pa/sa ki OBC ki sirf 3 post hi ayi h to kya pura Pradesh (mp state) m se sirf 3 logo ko hi chuna jayega ya jyada bhi chun sakte h
    State wise vacancy m (obc) k liye vacancy na ho to kya hum form bhar sakte hai ya nhi
    Plz clear my doubt

  24. Hello sir.
    Mai 10+2 me biology science lekar padai kiye hai,kya mai in sab post me apply kr sakta hun?

  25. Sir plzz reply me maine 12 pass science stream se kr le hai toh kya m apply kr skti hu SSC CHSL or sir inke form kb nikelte hai or kaise aaply kre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *