क्या आपने SSC CHSL Exam के लिए आवेदन किया है या करने का सोच रहे हैं, और आप जानने के लिए उत्सुक हैं के आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पारित करके सरकारी कार्यालयों में कौन-कौन से SSC CHSL Posts (पदों) के लिए चुने जायेंगे| तो आप एक दम सही जगह पर आएं हैं|
यहाँ पर आपको SSC CHSL Job Postings की पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे की आपको जो पोस्ट मिलेगी उसके प्रति आपकी क्या जिम्मेदारियां होंगी, Monthly Salary, Grade Pay, Promotion इत्यादि|
SSC CHSL Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानें
SSC CHSL Posts
Staff Selection Commission (SSC) इन चार निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा का आयोजन करता है:
- Data Entry Operator (DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
- Court Clerk
SSC CHSL की परीक्षा पारित करने के बाद आपको इन्ही में से किसी एक पद के लिए चुना जायेगा| तो चलिए इन सभी SSC CHSL Job Postings के बारे में एक-एक करके विस्तार में जानते हैं|
Data Entry Operator (DEO)/ डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर
Data Entry Operator का पद एसएससी सीएचएसएल उम्मीदवारों के बीच सबसे पसंदीदा पोस्ट है, अधिकांश उम्मीदवार इस post को और अन्य पदों के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता देते है।
विभाग: भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों एवं मंत्रालयों में
कार्य की प्रकृति: Desk Job
SSC CHSL Data Entry Operator Post की Job Profile
जैसे की नाम से मालूम चल रहा है ‘Data Entry Operator’ आपका मुख्य काम कंप्यूटर में सभी महत्वपूर्ण डेटा की entry करना होगा| और समय-समय पर उन सभी enter किये हुए डाटा को maintain करना होगा|
उचित डेटाबेस बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रणालियों से डेटा को एकत्रित करना होगा और उनको आपने कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज करना, अपडेट करना, शोध करना, सत्यापित करना और पुनर्प्राप्त करना पड़ेगा।
ईमेल की जांच करना, आपने वरिष्ठ अधिकारीयों की देखरेख में इन ईमेल का जवाब देना और इस तरह के किसी संदेश को प्राप्त करने का स्पष्ट रिकॉर्ड बनाए रखना भी आपकी job responsibility होगी|
इसके अलावा आप एक डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर के तोर पर विभाग के कंप्यूटर से जुड़े कार्यों जैसे रिपोर्ट, डेटा शीट्स, presentations तैयार करने, दस्तावेज़ और रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए भी जिम्मेदार होंगे|
नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Data Entry Operator (DEO) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|
Grade Pay:
Post Code ‘D’ के लिए तय Grade Pay 2400 ₹ है
Post Code ‘E’ के लिए तय Grade Pay 1900 ₹ है
Data Entry Operator SSC CHSL Post Salary: 25,000 ₹ से 32,000 ₹ के बिच में
Note: आपकी SSC CHL Post तनख्वाह बताये हुए salary से कम या ज्यादा हो सकती है मैंने आपको सिर्फ एक अनुमान बताया है| आपकी salary निर्भर करती है के आपको posting किस शहर में और किस विभाग में मिलती है | बताई हुई तनख्वाह 7वें वेतन आयोग (7th Central Pay Commission) के अनुसार है|
SSC CHSL Posts Data Entry Operator करियर विकास/ Promotions
Promotion I: Data Entry Operator Grade B
Promotion II: Data Entry Operator Grade C
Promotion III: Data Entry Operator Grade F (System Analyst)
SSC CHSL Data Entry Operator Post Education Qualification: अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
C&AG (Comptroller and Auditor General of India) के कार्यालय में DEO पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को Science site से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए और साथ में आपके पास गणित विषय का होना अनिवार्य है|
अन्य SSC परीक्षाओं के बारे में भी जाने:
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
SSC CHSL के Lower Division Clerk (LDC) पोस्ट को जूनियर सचिवालय सहायक/ Junior Secretariat Assistant (JSA) के नाम से भी जाना जाता है|
विभाग: केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं मंत्रालयों में
कार्य की प्रकृति: Desk Job
Lower Division Clerk (LDC) की Job Profile
- आपका काम कागजात, फाइलों और अभिलेखों से निपटना होगा मतलब Clerical
- अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी, फाइल, रिकॉर्ड और अन्य विवरण प्रदान करना।
- विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बिलिंग, कर्मचारियों की वेतन रसीदों को तैयार करना|
- तैयार की हुई रिपोर्ट को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जमा करना या दिखाना|
नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Junior Secretariat Assistant (JSA) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|
Grade Pay: 1900 ₹
Lower Division Clerk (LDC) SSC CHSL Salary: 19,000 ₹ से 23,000 ₹ के बिच में
SSC CHSL Posts Lower Division Clerk (LDC) करियर विकास/ Promotions
Promotion I: Assistant/ Upper Division Clerk
Promotion II: Division Clerk
Promotion III: Section Officer
SSC CHSL LDC Post Education Qualification:
अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में सहायक का पद दो श्रेणियों में बांटा गया है…
- डाक सहायक (पीए)/ Postal Assistants (PA)
- सॉर्टिंग सहायक (एसए)/ Sorting Assistants (SA)
दोनों पदों की rank बराबर है
विभाग: Government of India Postal Department (भारत सरकार के डाक विभाग)
Postal Department के अंतर्गत आपको इन निम्नलिखित विभागों में से किसी एक विभाग के लिए भर्ती किया जायेगा…
- Army Postal Service
- Post Offices
- Circle Office & Regional Office
- Foreign Post Offices
- Saving Bank Control Organization
- Mail Motor Services
- Postal Stores Depots
- Railway Mail Service
कार्य की प्रकृति: Desk Job
Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA) की Job Profile
- Postal Assistant के तोर पर जिस किसी भी विभाग में आपकी भर्ती की जाएगी वहां पर आप दस्तावेज़ों को प्रारूपित करने, कंप्यूटर अथवा रजिस्टरों में डेटाबेस प्रविष्टियां, कार्यालय प्रबंधनसंपादन और मौजूदा डेटा की संकलन रिपोर्ट तैयार करने जैसे कामों के लिए जिम्मेदार होंगे|
- प्राप्त किये हुए मेल के पते का पता लगाना, के इस मेल को भेजना किस जगह पर है| अगर receiver के address का पता लगाने में आप सक्षम नहीं हुए तो sender को मेल वापिस लौटाना।
- प्राप्त किये हुए मेल को disposal के लिए छांट कर अलग करना और उसको कम्प्यूटर में अपडेट करना|
- ग्राहक के प्रश्नों को सुन्ना और उनकी सहायता करना एक सही समाधान प्रदान करके|
- डाकघर नेटवर्क के माध्यम से विदेशी लेखों का प्रसारण करना|
- मेल ऑफिस और डाकघरों के बीच मेल का अंतर-शहर संचरण के लिए भी आप जिम्मेदार होंगे|
SSC CHSL की Sorting Assistant post पर आपको shifts में काम करना होता है जैसे की: सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक। बाद की शिफ्ट 12 घंटे की होगी (6 pm से 6 am वाली)|
यदि आप रात की शिफ्ट लेते हैं तो आपको सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही काम करना होगा|
6 बजे के बाद, प्रत्येक घंटे की गणना 1 घंटे 20 मिनट के रूप में की जाती है। तो, 6 घंटे, शाम 6 बजे से 12 आधी रात 8 घंटे के बराबर है और 12 आधी रात से 6 बजे तक 8 घंटे है। मतलब के, रात की शिफ्ट में, आपकी कार्य प्रोफ़ाइल को 16 घंटे के काम करने के बराबर श्रेय दिया जाता है।
नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA) post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में ग्रामीण और अर्ध-नगरीय शहर में हो सकती है|
जहां तक उम्मीद है (अधिकांश समय) हो सकता है आपकी पोस्टिंग आपके ही hometown में हो जाये, जिस भी गाओं या शहर से आप belong करते हैं|
इस SSC CHSL post में आपका transfer नहीं होता| मतलब के आप अपनी पूरी नौकरी, retirement तक, उसी स्थान पर करते रहेंगे जहाँ पर आपको SSC CHSL द्वारा शुरुआत में posting दी गयी थी|
Grade Pay: 2400 ₹
Postal/ Sorting Assistants SSC CHSL post Salary: 22,000 ₹ से 31,000 ₹ के बिच में
SSC CHSL Postal/ Sorting Assistants करियर विकास/ Promotions
Promotion I: Lower Selection Grade I/ Supervisor
Promotion II: Higher Selection Grade (HSG) II/ Senior Supervisor
Promotion III: Higher Selection Grade (HSG) III/ Chief Supervisor
SSC CHSL Postal/ Sorting Assistants Post Education Qualification:
अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या इसके equivalent परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
SSC CHSL Court Clerk Post
विभाग: Tribunals Department
कार्य की प्रकृति: Desk Job
SSC CHSL Posts Court Clerk की Job Profile
Court Clerk का कार्य अदालत के प्रशासन में सहायता करना है| Court क्लर्क आम तौर पर Attorneys, वकील या न्यायाधीशों के लिए काम करते हैं।
Court Clerk के तोर पर आपका काम कोर्ट रिकॉर्ड्स को बनाए रखना, कोर्ट सुनवाई के दौरान शपथ लेना, अदालतों के आदेश और निर्णयों की प्रतियां सील करना, मीटिंग एजेंडा तैयार करना, लेखा और बहीखाता करना होगा|
इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:
- लॉयर कैसे बने
- सरकारी वकील कैसे बने
- Hacker कैसे बने आपको क्या-क्या आना चाहिए
- Supreme Court of India में वकील बनने की योग्यताएं
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने
नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): SSC CHSL Court Clerk post के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|
Grade Pay: 1900 ₹
Court Clerk SSC CHSL posts Salary: 18,000 ₹ से 23,000 ₹ के बिच में
SSC CHSL Court Clerk करियर विकास/ Promotions
Promotion I: Assistant Clerk
Promotion II: Bench Clerk
Promotion III: Head Clerk
SSC CHSL Court Clerk Post Education Qualification:
अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
मुझे आशा है कि इस आलेख ने आपको SSC CHSL Posts के बारे में जानने और समझने में थोड़ी बहोत सहायता की है|
Sir mujhe ydi colour bliendnes h to me is exam me participate kr sakti hu
Hii sir, me 12 commerce se pass ki he or me ssc chsl me “data entry operator ” ki teyari karna chahta hu to me kya karu muje pahele kya karna chahiyee plz kya aap muje bata skte he .
Hii sir
Sir aesa exam btayega jiska syllabus easy ho or usme physical ka koi system Nahi ho