क्या आप बिहार पुलिस में एक SI बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Bihar Police SI कैसे बने तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं|
यहाँ पर आपको वह सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी जोकि आपके इस सपने को साकार करने में पूरी सहायता प्रदान करेगी|
इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सभी शंकाएं दूर हो जाएँगी और आपके पास एक clear-cut guidance होगा की मुझे क्या-क्या करना होगा अगर मुझे बिहार पुलिस में Sub Inspector बनना है तो|
Bihar Police SI Exam
बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए आपको Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) द्वारा आयोजित Bihar Police SI भर्ती परीक्षा को पारित करना होगा|
परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको BPSSC द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है, जिसके बारे में हम आगे इस लेख में विस्तार से जानेंगे|
Bihar Police SI Exam Eligibility Criteria
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता जरूर जांचनी चाहिए| यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा| और साथ ही आपके पैसे भी waste हो जायेंगे|
बिहार पुलिस में एक दरोगा बनने बनने के लिए आपको निचे बताये हुए इन चार जरुरी पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा
- Education Qualification
- Age Limit
- Physical Ability
- Medical Qualification
हालाँकि परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल Education और Age की eligibility को पूरा करना होता है| फिजिकल और मेडिकल आपके बाद में देखे जाते हैं|
तो चलिए इन सभी जरुरी मानदंडों को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं और पता लगाते हैं के आप Bihar Police SI Exam की Eligibility Criteria को पास कर पाते हैं या नहीं|
Bihar Police SI Education Qualification
बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?
Bihar Police SI Exam में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए|
आप Bachelor’s Degree किसी भी विषय (Arts/Commerce/Science) से कर सकते हैं|
यदि आपकी शिक्षा इससे कम है तो आप बिहार राज्य के Police SI परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे|
Graduation में कितने Percent अंक होने चाहिए?
बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए आपको केवल स्नातक किया हुआ होना चाहिए| यदि आप 33% अंक या 3rd division से भी पास हुए हैं तब भी आप बिहार राज्य के पुलिस बल में एक Sub Inspector बन सकते हैं|
क्या Final-Year के छात्र आवेदन कर सकते हैं?
आवेदन पत्र भरने के अंतिम दिनांक तक अगर आपके पास final year का result होगा तभी आप आवेदन करने के पात्र होंगे|
स्नातक (Graduation) के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित SSC CGL Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CGL Exam Details in Hindi
SSC द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
यदि आप Railway Police में SI बनना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें: Railway Police में SI कैसे बने
Bihar Police SI Eligibility Criteria: Age Limit
बिहार पुलिस में उप निरीक्षक बनने के लिए आपकी आयु निचे बताये हुए मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए|
- (General/ EWS) सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए
- (BC/ EBC) पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष
- General/ EWS/ BC/ EBC वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष
- SC/ ST वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष
(सरकारी कर्मचारी) यदि आप बिहार राज्य के किसी सरकारी विभाग में काम करते हैं तो आपको ऊपरी आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी|
Bihar Police SI Physical Ability (शारीरिक योग्यता)
शारीरिक योग्यता पुलिस फार्स में नौकरी पाने के लिए एक बहुत ही जरुरी मापदंड है| पुलिस बल में जाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ आपका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी बहुत जरुरी है|
Physical Ability में आपके शरीर का माप देखा जाता है और आप शारीरिक रूप से कितने सक्षम है देखा जाता है जिसके लिए शारीरिक गति विधियां कराई जाती हैं|
Bihar Police SI Minimum Physical Measurement Requirements
Physical Measurement में आपकी लम्बाई और सीने का माप देखा जायेगा|
Bihar Police SI पद के लिए कुछ न्यूनतम शारीरिक मापन के मापदंड तय किये गए हैं जिसके ऊपर हर एक अभ्यर्थी को खरा उतरना होगा| अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक अर्हता इस प्रकार हैं:
ऊँचाई/ Height
- General/ BC वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 165 cm होनी चाहिए
- EBC/SC/ST वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लम्बाई- 160 cm होनी चाहिए
- सभी वर्गों की महिलाओं की न्यूनतम लम्बाई- 155 cm और वजन (weight)- 48 kg होना चाहिए
सीना/ Chest (केवल पुरुषों के लिए)
- General/ BC/ EBC वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 86 cm होना चाहिए|
- SC/ ST वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होना चाहिए|
Note: फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 cm का अंतर होना अनिवार्य है|
Bihar Police SI Physical Efficiency Requirements
अभ्यर्थी के शारीरिक दक्षता का परीक्षण करने के लिए बिहार पुलिस चार प्रकार के खेलों का आयोजन करती है (दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक) जिसके आधार पर आपकी शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency) को test किया जाता है|
पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए मापदंड अलग-अलग हैं|
PET Passing Criteria For Males
- दौड़/ Running- पुरूष अभ्यर्थियों को 1 mile (1.6 km) की दौड़ अधिकतम 6 min 30 sec में पूरी करनी आवश्यक होगी|
- ऊँची कूद/ High Jump- न्यूनतम 4 feet
- लम्बी कूद/ Long Jump- न्यूनतम 12 feet
- गोला फेंक/ Shot Put- 16 pound का गोला न्यूनतम 16 feet दूरी तक फेंकना होगा
PET Passing Criteria For Females
- दौड़/ Running- महिला अभ्यर्थियों को 1 km की दौड़ अधिकतम 6 minute में पूरी करनी आवश्यक होगी|
- ऊँची कूद/ High Jump- न्यूनतम 3 feet
- लम्बी कूद/ Long Jump- न्यूनतम 9 feet
- गोला फेंक/ Shot Put- 12 pound का गोला न्यूनतम 10 feet फेंकना होगा
Note: दौड़ पूरी करने के लिए आपको केवल एक मौका दिया जायेगा वहीं गोला फेंक, लम्बी कूद और ऊँची कूद के लिए तीन-तीन मौके दिए जायेंगे
Bihar Police SI Medical Qualification
बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए आपको शारीरिक गतिविधियों में योग्य होने के साथ-साथ चिकित्सा की दृष्टि से भी फिट होना जरुरी है| अभ्यर्थी को पुलिस सेवा बल में नियुक्त नहीं किया जायेगा अगर वह मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होगा|
Medical Test में आपके आँखों की जाँच होगी, Blood Test और Urine Test करवाया जाएगा ताकि यह पता लग सके की आपको कोई अंदरूनी बीमारी तो नहीं है|
चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा:
- आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
- लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
- आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
- अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
- आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए
- सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
- आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए
Bihar Police SI कैसे बने ? [Step-by-Step] Selection Process
बिहार पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर बनने के लिए नीचे चरण-दर-चरण प्रकिया बताई गयी जिसे आपको follow करना होगा
[Step 1] School (10+2)
बिहार पुलिस में SI बनने के लिए सबसे पहला चरण आपके स्कूल से प्रारम्भ होता है| आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी| आप Intermediate (10+2) किसी भी site (Arts/Science/Commerce) से कर सकते हैं और किसी भी बोर्ड से कर सकते हैं|
[Step 2] Graduation
आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Graduation in any Subject) हासिल करनी होगी|
[Step 3] Bihar Police SI Exam Application Form
यदि आप ऊपर में बताए हुए सभी मापदंडों (Age + Education Qualification) पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम Bihar Police SI Exam के लिए रजिस्टर करें|
आवेदन कैसे करें? आवेदन करने की प्रकिर्या पूरी तरह से ऑनलाइन है|
आवेदन पत्र भरने के लिए इस website पर जाएँ: http://www.bpssc.bih.nic.in
Note: इस website पर जाने के बाद आपको Bihar SI Police Exam का आवेदन पत्र भरने का मौका तभी मिलेगा जब राज्य द्वारा भर्ती की घोसना की गयी हो|
[Step 4] Bihar Police SI Written Exam/ लिखित परीक्षा
यहाँ से आपका Bihar Police SI बनने का सफर शुरू होता है जिसमे की पहला पड़ाव लिखित परीक्षा है| आगे के चरणों तक पहुंचने के लिए आपको पहले Written Exam को पास करना होगा|
वह सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है|
लिखित परीक्षा में प्रशन किन विषयों से पूछे जाते है इसकी जानकारी आपको Bihar Police SI Exam के Syllabus से मालूम चलेगा जिसे आप आगे इस लेख में जानेंगे|
[Step 5] Physical Efficiency Test / शारीरिक दक्षता परीक्षा
जिन उम्मीदवारों ने Bihar Police की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है केवल उन्ही छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है| इस चरण में आपकी शारीरिक शक्ति का परीक्षण किया जायेगा|
Physical Test में आपके शरीर का मापन किया जाता है जैसे की आपकी हाइट, सीने की चौड़ाई| और आपसे कुछ शारीरिक गतिविधियां कराई जाती हैं जैसे की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद और गोला फेंक| जिन्हे आपको सफलतापूर्वक पूरा करना होगा बताये हुए मापदंडों के अनुसार| जैसा की इस लेख में ऊपर बताया गया है|
इस चरण में सफल होने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा और अपने आपको physically fit रखना होगा|
[Step 6] Medical Test
ऊपर में बताये सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को Medical Test के लिए बुलाया जायेगा और यह देखा जायेगा की आवेदक के अन्दर किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता और शारीरिक दोष तो नहीं है।
Medical Test इस लेख में ऊपर बताये हुए मानकों पर आधारित होगा|
उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित चिकित्सा मानक को पूरा करने में सक्षम हो पा रहे हैं। Sub Inspector पद के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
मेडिकल टेस्ट में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को Training पर भेज दिया जाता है| ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको बिहार पुलिस में Sub Inspector पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा जिसके बाद आप अपनी सेवा बिहार पुलिस बल को दे पाएंगे|
यह भी जानें:
Bihar Police SI Syllabus : Written Exam
Bihar Police SI के Written Exam को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया गया है: प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)
Prelims परीक्षा में प्रशन General Knowledge और Current Affairs से पूछे जाते हैं| प्रशन पत्र कुल 200 अंको का होगा जिसमे की 100 प्रशन पूछे जायेंगे| प्रशन पत्र को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 2 घंटे का समय दिया जायेगा|
Mains की परीक्षा में दो पेपर होते हैं Paper-I और Paper-II
Paper-I में पूछे जाने वाले प्रशन सामान्य हिंदी (General Hindi) विषय से होंगे| प्रशनो की संख्या 100 होगी जोकि कुल 200 अंको के होंगे जिसे आपको 2 घंटे के अंदर पूरा करना होगा|
Paper-II General Studies का होगा जो General Science, Civics, Indian History, Indian Geography, Mathematics और Mental Ability से सम्बंधित होगा| इसमें भी आपसे 100 प्रशन पूछे जायेंगे जोकि कुल 200 अंको के होंगे जिसे आपको 2 घंटे के अंदर पूरा करना होगा|
Prelims और Mains दोनों परीक्षाओं में आपसे Objective Multiple Choice Type Question (MCQ) पूछे जायेंगे| मतलब के किन्हीं चार विकल्पों में से केवल एक ही उत्तर सही होगा| प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक दिए जायेंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.2 Marks काट दिए जायेंगे|
Bihar Police SI की लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं: [New] Bihar Police SI Syllabus & Exam Pattern और आप जान पाएंगे की परीक्षा में प्रश्न किन-किन टॉपिक से पूछे जाते है|
Bihar Police SI Exam Application Fees
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आपको Rs. 700/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|
वह छात्र जो की SC/ST श्रेणी से आते हैं उनको Rs. 400/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|
Bihar Police SI Promotions and Career Growth
उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर दिया जाता है, मतलब के जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता रहेगा उसी प्रकार से आपका समय-समय पर promotion भी होता रहेगा|
पुलिस विभाग में निचे बताये हुए यह सभी पद आप अपनी सेवा के दौरान प्राप्त करेंगे:
Promotion I: Inspector
Promotion II: Deputy Superintendent of Police (DSP)
Promotion III: Additional Superintendent of Police (ASP)
Promotion IV: Superintendent of Police (SP)
भारतीय पुलिस की Ranks को जानने और समझने के लिए यहाँ क्लिक करे
Bihar Police Sub Inspector Salary
एक SI को मिलने वाली महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर होती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान क्या है, पोस्टिंग किस शहर में हो रही है|
Bihar Police में एक Sub Inspector को total मिलने वाली salary 49,000/- ₹ प्रति माह से लेकर 55,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है| इसमें आपका Basic Pay 35400/- ₹ होता है
सैलरी के के साथ ही सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं|
आशा है की आप इस लेख के माध्यम से जान पाए होंगे की Bihar Police SI कैसे बने और आपके Bihar Police SI Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|
Please sir Mera 12th me Kul marks 243/ hai. Avi mai B.A Meaddmi.. kiye Hai. Avi Admission . Pol… science. Hai. Kya Mai. BIHAR DAROGA ban skte Hai. Please sir mera life me Sirf Bihar daroga hi banana Hai. 🙏Mera All family Ka bisawash Hai ki Mai Bihar daroga bn Jayega sir.
Sir Mera 10th me ek subject ma 30 number hai to kay mai ban sakta hu si please reply sir
I am droga
Sir kya 12th me science se biology aur extra me maths le kar bihar daroga ban sakte hai please sir bataiye
10th or 12th me kitna parsent mark chahea Bihar banne ke lea
Aap Ki jankari hame bahut aachha lga
Sir Bihar daroga ki vacancy kb kb niklti hai kitna year pe
Ghar kisne Patti fulpras jila Madhubani Bihar
Kisni Patti fulpras jila Madhubani Bihar
यदि कोई उत्तर प्रदेश का लड़का अप्लाई करता है बिहार एसआई में तो उसका चयन किस आधार पर होगा और किस समूह वर्ग में होगा बताने का कष्ट करें
Sir mera hand me tattoo bana hua hh isse koi problem hoga daroga ka physical me
Hello sir , married person si ka exam. De sakta hai
Ajay Paswan .Darbhanga