Delhi Police Constable कैसे बने? DP Constable Exam Details

क्या आपका भी सपना दिल्ली पुलिस में सिपाही बनने का है पर आप यह नहीं जानते की Delhi Police Constable कैसे बने तो इस लेख को पूरा पढ़ें|

दिल्ली पुलिस में नौकरी पाना हर उस एक विद्यार्थी का सपना होता है जो सिपाही या दरोगा बन कर अपने देश की सेवा करना चाहता है और हो भी क्यों न आखिर आप देश की राजधानी दिल्ली में नौकरी करने जा रहें हैं जहाँ पर सभी मंत्रालय और देश को चलाने वाली संसद है|

इस लेख में “Delhi Police Constable कैसे बने“ की यह जानकारी तो दी ही जाएगी साथ में आपको अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी जानने को मिलेंगे जैसे की Delhi Police Constable Selection Process, आवेदन कैसे करें, Application Fee, Examination Center, Age Relaxation इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो कि आपके लिए जानना बेहद जरूरी है|

Delhi Police Constable कैसे बने

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आपको Delhi Police Constable की परीक्षा पास करनी होगी| और जैसा की हर परीक्षा को देने के लिए कुछ मापदंड / Eligibility Criteria तय किये जाते हैं उसी तरह इस परीक्षा के लिए भी कुछ मापदंड तय किये गएँ हैं जोकि आपको पुरे करने होंगे परीक्षा में आवेदन करने से पहले| नहीं तो आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा|

 

Delhi Police Constable Eligibility Criteria Age Limit

Delhi Police में कांस्टेबल बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए|

Age Relaxation

  • यदि आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी जाएगी|
  • SC/ST category के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी|
  • Ex-Servicemen के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गयी है।
  • अगर आप National या International स्तर पर Sportsmen / Sportswomen रह चुकें हैं तो आपको ऊपरी आयु सिमा से 5 वर्ष की छूट मिल सकती है|

 

Delhi Police में Constable बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ? (Education Qualification)

दिल्ली पुलिस में Constable बनने के लिए आपको कम से 12 वीं कक्षा (10+2) पास होना जरुरी है तभी आप Delhi Police Constable परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|

आप 12 वीं कक्षा किसी भी site से कर सकते हैं (Arts/ Commerce/ Science)

11 वीं कक्षा पास विद्यार्थी भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए योग्य होगा, यदि

(i) दिल्ली पुलिस में बैंड्समैन, बुग्लर्स, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर्स आदि है तो|

(ii) दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff के बेटे / बेटि है तो

जानें Multi-Tasking Staff Examination के बारे में

Additional Requirement: दिल्ली पुलिस में Constable बनने के लिए ऊपर बताई हुई शिक्षा के अलावा आपके पास LMV (मोटरसाइकिल और कार) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना अनिवार्य है|

यह eligibility सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, महिला अभ्यर्थियों को Driving License की कोई जरुरत नहीं है|

आवेदन पत्र दाखिल करने के समय ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य नहीं है। पर आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की Physical Measurement and Endurance Test (PM& ET) के समय तक आपके पास Driving License मौजूद होना चाहिए|

अगर आप ऊपर में बताये हुए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा कर लेते हैं तो आपका आवेदन मंजूर कर लिया जायेगा जिसके बाद आप Delhi Police Recruitment Board द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा / Written Exam में बैठ सकते हैं|

 

Delhi Police Constable Written Exam Syllabus

Delhi Police Constable की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित है जिसे online आयोजित किया जाता है|

Delhi Police Constable Computer Based Written Exam का प्रशन पत्र चार भागों में विभाजित होगा चारों भागों में पूछे जाने वाले प्र्शन अलग-अलग विषयों से होंगे|

प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)| परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रशनों की कुल संख्या 100 होगी|

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न इन 4 विषयों से होंगे:

  1. Section A- Reasoning / तार्किक
  2. Section B- General Knowledge and Current Affairs / सामान्य ज्ञान
  3. Section C- Numerical Ability / संख्यात्मक योग्यता
  4. Section D- Computer Fundamentals / कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

प्रत्याशियों को परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। गए गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा (No Negative Marking)

Delhi Police Constable CBE Exam pattern and Syllabus

परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट (1:30 hours) का समय दिया जायेगा|

प्रशन पत्र के सभी भाग A, B, C और D अंग्रेजी अथवा हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किये जाते हैं| आवेदक इन दोनों भाषाओं में से किसी एक का चयन कर सकता है|

Delhi Police Constable Computer Based Written Exam के [Updated] Syllabus और Pattern को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ताकि आप जान पाएं के प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं जिससे की आप परीक्षा की तैयारी सही ढंग से कर पाएं|

अभी तक तो हमने यह जाना की Delhi Police में आवेदन करने से पहले कुछ पात्रता मापदंडो को पूरा करना होता है | जिसके बाद ही आप कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठ सकते हैं| पर पुलिस में भर्ती के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता ही काफी नहीं है आपको Physically Fit भी रहना होगा जिसके लिए Delhi Police आवेदकों का Physical Test लेती है|

 

Delhi Police Constable Physical Ability Criteria

दिल्ली पुलिस में सिपाही बनने के लिए अभ्यर्थियों का physically fit होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की शिक्षा प्राप्त करना| उम्मीदवारों की शारीरिक दुर्बलताओं को जाँचने के लिए Physical Measurement Test (PMT) और Physical Endurance Test (PET) का आयोजन किया जाता है|

अगर आप Written Test में पास हैं और PE&MT में निर्धारित किये हुए सभी मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं फिर भी आपको भर्ती प्रकिर्या से निकल दिया जाएगा| Delhi Police में Constable बनना है तो निचे बताये हुए सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

Delhi Police Physical Measurement Test (PMT) for Male Constable

ऊँचाई/ Height :

(i) General Category के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर तय की गयी है|

(iii) अनुसूचित जनजाति के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iv) दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff के बेटे हैं तो आपकी न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

पहाड़ी क्षेत्रों में ये सभी आएंगे: गढ़वाल, कुमाऊँ, गोरखाओं, डोगरा, मराठों, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, नागालैंडकश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्र

सीना/ Chest:

(i) सामान्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(iii) Scheduled Tribes से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(iv) दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff के बेटे हैं तो न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 4 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Delhi Police PMT Passing Criteria for Female Candidates

ऊँचाई/ Height :

(i) General Category की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

(ii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपकी न्यूनतम height 155 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iii) SC/ ST महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

(iv) यदि आप दिल्ली पुलिस के सेवारत, मृतक, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों या Multi-Tasking Staff की बेटी हैं तो आपकी न्यूनतम height 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Note: महिला उम्मीदवारों के लिए सीने के माप की कोई आवश्यकता नहीं होगी। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का वजन (Weight) उनके ऊंचाई (Height) के अनुपात में होना चाहिए|

Delhi Police Constable Minimum Height Required

Delhi Police Constable Minimum Height Required

Delhi Police Minimum Chest Required for Male Candidates

Delhi Police Minimum Chest Required for Male Candidates

Delhi Police Physical Endurance Test (PET) for Male Constable

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दौड़, Long Jump, और High Jump में भाग लेना होगा। और सभी निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरना होगा|

उम्र के हिसाब से मापदंडों को तय किया गया| उम्र को ध्यान में रखते हुए PET परीक्षा को तीन वर्गों में बांटा गया है; पहले वर्ग में 30 साल तक के उम्र वाले आवेदकों को रखा गया है| दूसरे वर्ग में 30 से 40 तक के उम्र वाले आवेदकों को रखा गया है और तीसरे वर्ग में 40 साल से ज्यादा उम्र वाले आवेदकों को रखा गया है|

(A) Candidates जिनकी Age 30 साल तक है

(i) 1600 meters की Race 6 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 14 Feet

(iii) High Jump: 3’9”

(B) Candidates जिनकी Age 30 से 40 साल के बीच में है

(i) 1600 meters की Race 7 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 13 Feet

(iii) High Jump: 3’6”

(C) Candidates जिनकी Age 40 साल से ज्यादा है

(i) 1600 meters की Race 8 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 12 Feet

(iii) High Jump: 3’3”

Delhi Police PET Passing Criteria for Male Candidates

Delhi Police PET Passing Criteria for Male Candidates

Delhi Police Physical Endurance Test (PET) for Female Constable

(A) Candidates जिनकी Age 30 साल तक है

(i) 1600 meters की Race 8 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 10 Feet

(iii) High Jump: 3 Feet

(B) Candidates जिनकी Age 30 से 40 साल के बीच में है

(i) 1600 meters की Race 9 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 9 Feet

(iii) High Jump: 2’9”

(C) Candidates जिनकी Age 40 साल से ज्यादा है

(i) 1600 meters की Race 10 मिनटों में पूरी करनी होगी

(ii) Long Jump: 8 Feet

(iii) High Jump: 2’6”

Delhi Police PET Passing Criteria for Female Candidates

Delhi Police PET Passing Criteria for Female Candidates

Note: Long Jump और High Jump के लिए उम्मीदवारों को 3-3 मौके दिए जाएंगे। वहीं Race को तय समय में पूरा करने के लिए अभ्यार्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा।

 

Delhi Police Constable Selection Process

दिल्ली पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए एक चरण-दर-चरण प्रक्रिया बनाई गयी है जिससे की केवल सही उम्मीदवारों को ही Police Force में भर्ती किया जाये| Delhi Police में Constable बनने के लिए आपको इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होगा|

[Step 1] Online CBT Written Exam

जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें ही केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह एक Objective type पेपर होगा जोकि अधिकतम 100 अंकों का होगा|

Commissioner of Delhi Police द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) लिखित परीक्षा में पास होने के लिए Cut Off Marks पहले से तय कर दिए गए हैं| अगर Commissioner चाहें तो इस Cut Off Marks को change भी कर सकते हैं|

  • अगर आप General हैं तो इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे|
  • OBC/SC/ST छात्रों को पास होने के लिए 35% marks लाने होंगे|
  • Ex-Serviceman को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 30% marks लाने होंगे|

सभी Category में निकली हुई Vacancy के कुल संख्या के दस गुना छात्रों को PE&MT के लिए चुना जायेगा|

उदहारण के तोर पर अगर दिल्ली पुलिस Constable पद की 500 vacancy निकालती है तो वह 5000 उम्मीदवारों को चुनेगी अगले चरण के लिए| (ध्यान रखें की केवल उन्ही उम्मीदवारों को चुना जायेगा जो Cut Off को पार करते हैं)

[Step 2] Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT)

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को पीईटी / पीएमटी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यहाँ पर पहले आपसे दौड़ लगवाई जाएगी जोकि आपको तय सिमा के अंदर पूरी करनी होगी और उसके बाद आपसे Long Jump और High Jump करवाई जाएगी|

इन तीनो Physical Activity में पास उम्मीदवारों का Physical Measurement Test किया जायेगा|

Physical Examination को पास करने के लिए लगातार दौड़ लगाते रहें और व्यव्याम करते हैं ताकि आप अपने आपको फिट रख सकें और निर्धारित किये हुए सभी मानकों पर खरे उतर सकें|

PE&MT के समय आपके सभी दस्तावेजों की भी जाँच होगी इसलिए अपने सभी Certificates or Documents को तैयार रखें Physical Ability Test में जाने से पहले|

Points to Remember

  • PMT/ PET एक qualifying nature का एग्जाम है जिसमे की पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जायेंगे|
  • Physical Endurance Test के समय गर्भवती महिला उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा क्योंकि वे पीईटी से नहीं गुजर सकती हैं।

[Step-3] Medical Test

Delhi Police Constable Medical Examination का मकसद अभ्यर्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को जांचना है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चुन सकें जो ऐसे किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त हों जो कर्तव्यों का सही से पालन करने में बाध्य बनती हैं|

चिकित्सा परीक्षा इन निम्नलिखित कारकों पर आधारित होगी

  • बिना किसी चश्मे या लेंस के उपयोग के बिना आपकी आँखों की रोशनी 6/12 होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए

Medical Test में सफल पाए गए विद्यार्थियों को Appointment / Joining Letter दिया जाएगा जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्त किये जायँगे|

यह भी जरूर पढ़ें:

 

Delhi Police Constable Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया Online है| ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन किये हुए फॉर्म को रद कर दिया जायेगा|

आवेदन करने के लिए आपको Delhi Police के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना नाम Constable परीक्षा के लिए पंजीकृत करना होगा

Official Website: http://www.delhipolice.nic.in

सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी पात्रता जरूर जाँच ले अन्यथा आपके पैसे बेकार चले जायेंगे| Exam के सभी Eligibility Criteria को इस लेख में ऊपर शुरू में बताया गया है|

Application Form को सही से भरने के बाद आप उसका Print Out निकलवा लें हो सकता है की भविष्य में इसकी जरुरत पड़ जाये| आपको Print Out को पोस्ट द्वारा नहीं भेजना है|

 

Delhi Police Constable Exam Application Fee

Application Fee for General/ OBC Candidates: 100/- रु

Application Fee for SC/ST/ Ex-Servicemen : No Fees

Application Fee for Female Candidates : No Fees

SC/ST Category के उम्मीदवारों को अपना Caste Certificate (सरकार के नियमानुसार) अपलोड करना होगा Fees माफ कराने के लिए और Ex-Servicemen को Discharge Book या NOC upload करना होगा| (Female Candidates को छोड़ कर)

आप इन में से किसी भी एक तरीके का उपयोग करके परीक्षा के आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं…

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • ई-चालान

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न ई-चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको State Bank of India के किसी भी शाखा में जाकर अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

 

Delhi Police Constable Exam के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

क्या केवल दिल्ली के रहने वाले लोग ही दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन सकते हैं?

अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आप Delhi Police में Constable पद के लिए आवेदन कर सकते हैं| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आप भारत के किस राज्य से सम्बन्ध रखते हैं|

कोई भी छात्र दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन के लिए आवेदन कर सकता है अगर वह ऊपर बताए हुए सभी Eligibility Criteria पर खरा उतरता है तो|

 

क्या Examination Centre केवल दिल्ली में होगा?

क्या मुझे Delhi Police Constable की परीक्षा देने के लिए दिल्ली आना होगा?

नहीं आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देने के लिए दिल्ली आने की कोई जरुरत नहीं है आप जिस भी प्रदेश से आते हैं आप उसी प्रदेश में परीक्षा दे सकते हैं|

हालाँकि अगर आप कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) और Medical Test के लिए दिल्ली आना होगा| क्योंकि यह केवल Delhi शहर में दिल्ली पुलिस के निगरानी में आयोजित की जाती है|

 

Delhi Police Constable Salary

जैसा की मैंने शुरू में बताया की दिल्ली पुलिस में नौकरी पाना हर उस एक विद्यार्थी का सपना होता है जो Police Force में सिपाही या दरोगा बनना चाहता है उसकी एक वजह Delhi Police में Constable को मिलने वाली तनख्वाह भी है जोकि और दूसरे राज्यों में कांस्टेबल पद को मिलने वाली तनख्वाह से कहीं ज्यादा है|

Grade Pay: 2000/- ₹

Delhi Police में एक Constable की शरुआती Salary 21,700 ₹ से लेकर 69,100 ₹ तक हो सकती है|

 

Delhi Police Constable Promotions and Career Growth

उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होती है| हालाँकि कई बार, उम्मीदवारों को पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा भी देनी पड़ सकती है।

Promotion I: Head Constable

Promotion II: Assistant Sub Inspector (ASI)

Promotion III: Sub Inspector (SI)

दिल्ली पुलिस में Sub Inspector कैसे बने जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Promotion IV: Inspector of Police

>> जानें Indian Police के सभी Ranks को [Top to Bottom]

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

12 Comments

  1. Sir mara license bna nhi h apply ka liya da rakha h Mana Kya form bhrta time license jruri h plz sir btaya ma is bat sa tension ma hu bhot

  2. Sir I am sahil (I billouge to gaam lakhnawali from-greater noida goutam budh nagar utter pradesh)sir mera license bna nhi h or mene abhi apply kiya h.to mere ko preshani ho sakti h kya. please sir btana jrur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *