Air Hostess कैसे बने? जानें [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step

क्या आप भी जानना चाहते हैं की Air Hostess कैसे बने तो आप एक दम सही जगह पर आएं हैं यहाँ आपको एयर होस्टेस कैसे बना जाये इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी वो भी step-by-step

एक छात्र जिसका सपना एयर होस्टेस बनने का उसके मन में इन प्रश्नो का आना बहुत ही आम बात है…

  • Air Hostess बनने के लिए कितना पढ़ा -लिखा होना चाहिए
  • क्या एयर होस्टेस बनने के लिए मुझे अच्छी English बोलनी आनी चाइये
  • Air hostess बनने के लिए क्या कोई आयु सिमा निर्धारित है
  • Salary कितनी मिलेगी

अगर आप एक पुरुष हैं और आप इस फील्ड में अपना career बनाने का विचार कर रहें हैं तो आप इस प्र्शन का जवाब जानने में बहुत उत्सुक होंगे की क्या केवल लड़कियां ही एक air hostess बन सकती है?

इसके अलावा भी आपके कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न भी होंगे जिनके उत्तर आपको Air Hostess कैसे बने  के इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगे|   

क्या लड़के भी Air Hostess बन सकते हैं?

जी हां लड़के भी Air Hostess बन सकते और अपना सपना पूरा कर सकते हैं उचाईयों को छूने का|

हालांकि ‘Air Hostess’ शब्द खासकर के लड़कियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है वहीं अगर आप लड़के हैं तो आपको ‘Steward’ बोला जाता है|

Air Hostess और Steward को Cabin Crew और Flight Attendant के नाम से भी जाना जाता है|

Education Requirements

किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे पहले जो प्रश्न आता है वह यह होता है की आखिर मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए इसी तरह अगर आप सोच रहे हैं Air Hostess बनने के लिए तो आपके मन में भी यह प्रश्न होगा की आखिर एयर होस्टेस बनने के लिए मुझे कितना पढ़ा होना चाहिए?

Air Hostess उन career विकल्पों में से है जो आपको 12 वीं कक्षा पास करने बाद मौका देता है अपना भविष्य बनाने का यहाँ तक की कुछ एयरलाइन्स तो 10 वीं कक्षा पास किये हुए छात्रों को भी मौका देते हैं एयर होस्टेस बनने का|

पर बेहतर होगा के आप कम से कम 12 वीं कक्षा तो पास कर ही लें उसके बाद ही एयर होस्टेस बनने की तरफ अपना कदम बढ़ाएं|

एयर होस्टेस बनने के लिए आपका 12 वीं कक्षा पास होना जरुरी है      

आपका education के सम्बन्ध में एक और सवाल होगा के Air Hostess बनने के लिए किस site (Arts/ Commerce/ Science) से 12 वीं कक्षा करनी चाहिए?

Flight Attendant का आवेदन पत्र भरने के लिए आपका केवल 12 वीं कक्षा पास होना जरुरी है जैसा के मैंने पहले बताया, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आपने 12 वीं कक्षा किन विषयों से पास की है|

अगर आप college graduate है तो आपको ज्यादा preference मिलेगी| अधिकतर एयरलाइन्स ग्रेजुएट को ज्यादा पसंद करते हैं flight attendant के तोर पर| आप graduation किसी भी विषय से कर सकते हैं|

 

Language

क्या एयर होस्टेस बनने के लिए English का आना आवश्यक है?

आजकल English एक बेहद ही महत्वपूर्ण भाषा बन गयी इसलिए आपका इंग्लिश आना बहुत जरुरी एक Air Hostess बनने के लिए और इस छेत्र में तरक्की पाने के लिए|

आवेदक का अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कुशल (लिखने अथवा बोलने में) होना बेहद जरुरी है Domestic Airlines के लिए|

अगर आप इन दो भाषाओं के अलावा किसी अन्य भाषा जैसे की जर्मन, फ्रेंच या स्पैनिश जानते है तो आपको इसका काफी फायदा मिलेगा अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में|

 

Other Eligibility Criteria

Education के अलावा भी इस profession में बहुत सी चीजें ऐसी है जो काफी मायने रखती है यह decide करने में की क्या आप Air Hostess बनने लायक हैं या…. नहीं तो चलिए एक-एक कर के इन सभी जरुरी बातों को जानते हैं

Age (minimum 18 years): आयु सीमा आमतौर पर इस बात पर निर्भर करती है की आप किस एयरलाइन में आवेदन कर रहें हैं यह उसकी नीति पर निर्भर करता है। आम तौर पर Airlines 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवारों को पसंद करती हैं।

Marital Status: वैवाहिक स्थिति भी Airlines की नीति पर निर्भर करती है। हालाँकि वे अविवाहित लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कुछ संस्थान विवाहित महिलाओं को भी अनुमति देते हैं। पर बेहतर यही होगा की आप Unmarried हों |

Height: आपकी लम्बाई इतनी होनी चाहिए की आप पैर की उंगलियों पर खड़े होकर ओवरहेड बिन के पीछे पहुंचने में सक्षम हों| अगर नंबर की बात करें तो, उम्मीदवार को कम से कम 155 cm लंबा होना चाहिए वहीं अगर आप एक पुरुष हैं तो आपकी लम्बाई कम से कम 165 cm होनी|

Weight: हालाँकि एयरलाइन्स अथवा इंस्टिट्यूट द्वारा कोई निर्दिष्ट वजन नहीं बताया गया है, लेकिन आपके वजन को आपकी लम्बाई के अनुपात में होना चाहिए। मूल रूप से, आप स्वस्थ और फिट होने चाहिए।

महिलाओं का Body Mass Index (BMI) 18 to 22 होना चाहिए वहीं पुरषों का BMI 18 से लेकर 25 तक होना चाहिए|

Vision: आपके पास कम से कम 6/9 विजन होना चाहिए। अगर आप contact lens इस्तेमाल करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है यह स्वीकार्य हैं।

Strength: आपके अंदर लगभग 90kg सर्विस कार्ट को धकेलने की छमता होनी चाहिए अथवा समान जैसे की छोटे luggage वगैरह उठा कर overhead bin में रखने की छमता होनी चाहिए|

Medical Condition: एक उम्मीदवार को मानसिक अथवा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए| अगर आप किसी मानसिक बीमारी अथवा किसी बड़ी मीमारी से झुंज रहे हैं तो sorry आपका Air Hostess बनने का सपना पूरा नहीं हो पायेगा|

Swimming:  एक Flight Attendant/ Cabin Crew को swimming आना जरुरी है हालाँकि आपका वास्तव में कोई स्विमिंग टेस्ट नहीं लिया जाता पर interview के समय आपसे यह पूछ जाता है की क्या आपको स्विमिंग आती है या नहीं| इस सवाल का पूछने का मकसद यह जानना होता के candidate को कहीं water phobia या water sickness तो नहीं है|

Domestic Airlines मैं यह mandatory नहीं है वहीं अगर आप International Airline के लिए apply कर रहें हैं तो उसमे आपको swimming आनी ही चाहिए|

कुछ एयरलाइन्स आपका स्विमिंग का टेस्ट भी लेती हैं जिसमे की आपको लगबघ 25 meter की दुरी तय करनी होती है| इसलिए बेहतर होगा के आप स्विमिंग सिख लें|

 

Air Hostess बनने के लिए इन चीजों से बचें

अगर आप tattoo के शौकीन हैं तो आप के लिए बुरी खबर है| एयरलाइन्स द्वारा यह साफ निर्देश है की अगर आवेदक के शरीर के ऊपर (शरीर का दिखने वाला हिस्सा) किसी भी तरह का टैटू या पियर्सिंग है तो उसको Air Hostess के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।

अगर आपके शरीर में टैटू है पर वह Air Hostess की ड्रेस पहनने के बाद छुप जाता है मतलब दिखाई नहीं पड़ता तो कोई दिक्कत नहीं है| हालाँकि आप इस बात का भी ध्यान रखें की हर किसी Airlines की ड्रेस अलग होती है|

अगर आप रतौंधी या colour blindness  से पीड़ित है तो आप Air Hostess नहीं बन पाएंगे|

अगर आपके face पर pimple ज्यादा हैं और scars ज्यादा गहरा है जोकि मेकअप के बाद भी नहीं छिपते तो भी आपको इंटरव्यू के टाइम पर रिजेक्ट कर दिया जायेगा|

 

Air Hostess बनने के लिए Required Skills  

एक एयर होस्टेस बनने के लिए केवल सामान्य योग्यता जैसे शैक्षणिक, शारीरिक या चिकित्सा पर्याप्त नहीं है। आपके पास इन योग्यताओं के अलावा कुछ व्यवहार कौशल का होना बेहद महत्वपूर्ण है यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है और आपके Flight Attendant बनने के सपने में बहुत अहम भूमिका निभाता है|

ये कुछ निम्नलिखित गुण है जोकि हर एक छात्र के अंदर होने चाहिए जो Air Hostess बनना चाहता है..

Communication Skills: मुझे उम्मीद है यह आपको भी पहले से पता होगा के इस प्रोफेशन में आपकी communication का होना बेहद जरूरी है|

आपको यात्रियों के साथ संवाद करने में सक्षम होना चाहिए और पता होना चाहिए कि बोर्ड पर यात्रियों को कैसे संभालना है। बोलना, लिखना, सुन्ना, शिष्टाचार, body language, इत्यादि सब communication skills का पार्ट है|

Presence of mind and quick Thinking: यह स्किल्स फ्लाइट में इमरजेंसी के वक़्त बहोत काम आती है और हर एयरलाइन्स इसको गंभीरता से लेती है| आपातकालीन लैंडिंग या किसी अन्य घटना के समय, एक एयर होस्टेस को बोर्ड पर यात्रियों को कैसे संभलना है ज्यादा घबराने से इसमें सक्षम होना चाहिए।

Pleasing Personality (मनभावन व्यक्तित्व): अच्छा दिखने के साथ-साथ मधुर एवं सुखद आवाज का होना बेहद जरुरी है। एक एयर होस्टेस का यात्रियों के साथ में मित्रवत अथवा मिलनसार व्यवहार होना चाहिए|

Team Work: एयर होस्टेस को एक टीम प्लेयर होना चाहिए| आमतौर पर एक केबिन क्रू में 12 – 14 से अधिक सदस्य होते हैं और आपको उन सभी flight attendants के साथ मिलकर काम करना होगा।

Positive attitude and helping nature: एक Air Hostess को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए और सभी नियत कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

लंबे घंटों तक काम करने में सक्षम: खराब मौसम या तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी बहुत सामान्य है, इसलिए आपको 3 से 4 घंटे अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है|

Multitasking: कभी-कभी आपको विमान के अंदर एक साथ कई सारी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं इसलिए आपका multitasking होना जरुरी है|

अभी तक तो हमने सिर्फ यह बात जनि है के Air Hostess बनने के लिए आपके पास किन-किन चीज़ों का होना अति आवश्यक है (Education, Skills and Other Eligibility Criteria)

अब हम जानेंगे की आखिर Air Hostess कैसे बने? और इन सभी मुलभुत eligibility criteria को पूरा करने के बाद आपको Air Hostess बनने के लिए क्या करना होता है|

 

Air Hostess कैसे बने?

Air Hostess/ Flight Attendant/ Steward/ Cabin Crew   बनने के लिए आपको Recruitment Process से गुजरना होता है जोकि एयरलाइन्स द्वारा आयोजित किया जाता है सही आवेदकों को चुनने के लिए|

एक Airlines company आवेदकों के अंदर वो सभी चीजों को परखता है जोकि मैंने ऊपर बताये हैं|

अब यह सवाल आता है के आप उन सभी skills and qualities  को अपने अंदर कैसे विकसित करें जोकि आपको Air Hostess की परीक्षा पास करने में मदद करेगी| तो इसका सीधा और सरल सा उत्तर है की आप किसी institute में Air Hostess- Aviation के कोर्स में एडमिशन ले| जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे “Air Hostess कैसे बने” के इस आर्टिकल में और जानेंगे की भारत में कौन- कौन से institutes हैं जो आपको एक Air Hostess बनने में help करेंगे|

हालांकि एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपका किसी कोर्स में admission लेना अनिवार्य नहीं है आप बिना किसी course के भी डायरेक्ट Airlines companies में Air Hostess बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप 12 वीं कक्षा पास हैं तो जैसा की मैंने पहले ही बताया था|

पर यह बात आज के टाइम में थोड़ी नामुमकिन सी लगती है के आप सिर्फ 12 वीं कक्षा पास करके और अचछे communication skills के साथ में एक Air Hostess बन सकते हैं| यह बात आज से कुछ साल पहले एक दम सही होती|

आपको भी पता है के आजकल हर एक career में competition बहुत ज्यादा हो गया है| तो बेहतर यही होगा के आप 12 वीं कक्षा के बाद किसी इंस्ट्यूट या Academy में एडमिशन लें|

हालांकि अगर आप अपने ऊपर पुरे confident हैं की में बिना किसी कोर्स को ज्वाइन किये बिना Air Hostess के recruitment process को पास करलूँगी/करलूँगा तो बेशक आपको जरूर try करना चाहिए (Best of Luck for the Interview!)

तो चलिए जानते हैं Air Hostess का recruitment process [Step-by-Step]

 

Air Hostess कैसे बने? Recruitment Process [Step-by-Step] | Selection Process

Air Hostess कैसे बने Recruitment Process-Step-by-Step

[Step 1] Interview

पहला राउंड आपका समान्य HR Interview होगा जोकि 2 से 3 मिनट का होता है|

जाने Top 10 Air Hostess Interview Question

[Step 2] Grooming

दूसरा चरण Grooming round  का होगा जिसमे आपकी Height, weight, Body Mass Index (BMI), Teeth, Skin, Tattoo, इत्यादि को देखा जायेगा|

[Step 3] Group Discussion (GD)

इस चरण में कुछ लोगो के समूह जोकि आपही की तरह Air Hostess बनने आएं हैं उनके बिच में आपको बिठा दिया जायेगा और कोई भी एक random topic दिया जायेगा जिसके ऊपर आपको अपना नजरिया (point of view) बताना होगा की आप क्या सोचते हैं इसके बारे में|

[Step 4] Sr. HR Interview

यहाँ पर आपका one-to-one interview होगा जैसा की आपने पहले चरण [step 1] में दिया था इसमें फरक यह होता है की यहाँ आपका इंटरव्यू Senior HR या एयरलाइन्स कमपनी का कोई सीनियर व्यक्ति लेता है या तो यह भी हो सकता है की दोनों ही आपका इंटरव्यू ले सकते यह निर्भर करता है आप किस airlines के लिए interview देने जा रहे हैं|

यह 10 से 20 मिनट का interview  होता है इसमें आपसे अधिक question पूछे जायेंगे [Step1] वाले interview के comparison में|

जाने 10 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जोकि हर Air Hostess Interview में पूछे जाते हैं

[Step 5] Medical Test   

इस चरण में medical test होगा जिसमे की आपका Eye test, Hearing ability test, ECG, blood test वगैरह होगा|

[Step 6] Joining Letter   

Interview और medical test clear करने के बाद आपको joining letter मिल जायेगा जिसमे की आपको बताया जायेगा की आपकी Air Hostess की training कब से स्टार्ट हो रही है यह कोई जरुरी नहीं है के आपकी ट्रेनिंग तुरंत ही शुरू हो जायेगा हो सकता है की लगबघ 2 से 3 महीने का वक्त लग जाये|

[Step 7] Air Hostess/ Cabin Crew/ Flight Attendant Training    

आपकी training लगभग 3 से 4 महीने की होती है जिसमे की आपको यह सभी जीजें बताई जाती है जैसे की: Aircraft के बारे में,  grooming, English, service, safety, medical emergency, evacuation, first aid,  etc.

[Step 8] Exam  

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको एक Exam देना होगा जिसे आपको पास करना होता है नहीं तो आपको उस Airlines से निकाल दिया जायेगा और फिर आपको दोबारा से step 1 से शुरू करना पड़ेगा|

[Step 9] Air Hostess  

Exam पास करने के बाद आपको intern के तोर पर flight में भेजा जायेगा वहां पर आप अपने senior Air Hostess की निगरानी में काम करेंगे और कुछ minimum flying hours complete करने बाद आप एक Air Hostess बन जाएंगे| CONGRATULATIONS!!!

 

Airlines Companies

जब आप अपने आपको सही से तैयार कर ले Air Hostess का interview फेस करने के लिए तो आप इन एयरलाइन कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं और इनमे से किसी एक में Flight Attendant/ Cabin Crew बन सकते हैं|

  • Indigo
  • Air India
  • Go Air
  • Jet Airways
  • Alliance Air
  • SpiceJet
  • Gulf Air
  • Singapore Airlines
  • Lufthansa
  • Etihad Airways

Air Hostess बनने के लिए किसी भी Airline में आवेदन कैसे करें?

आप ने अभी तक इस लेख के माध्यम से वह सभी बाते जान ली जोकि एक Air Hostess बनने के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण थी| पर अभी तक हमने यह नहीं जाना के Air Hostess / Cabin Crew/ Steward या Flight Attendant बनने के लिए किसी Airline Company में आवेदन कैसे करें|

आवेदन करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं आप दोनों तरीकों का उपयोग करके किसी भी Airline  Company में Air Hostess/ Cabin Crew/ Steward या Flight Attendant बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

[1] पहला तरीका यह है की आप जिस Airline में apply करना चाहते हैं आप सीधे उनकी official website पर जाएँ जोकि आपको Google में लिखने पर मिल जाएगी| वहां पर जाने के बाद आप उस Airline के “Career” section में जाएँ वहां पर आपको उस airline की सभी Job Openings देखने को मिल जाएगी|

अगर वहां पर Air Hostess की vacancy होगी तो वो भी दिख जाएगी| और जिसके बाद आप simple instructions को फॉलो करके आप अपना नाम भी एयर होस्टेस बनने के लिए register कर सकते हैं|

[2] दूसरा तरीका यह है की आप किसी Job Portal पर जाएँ जैसे की Naukri.com| और वहां पर जाने के बाद आप Search Box में “Air Hostess” या “Flight Attendant” लिखे उसके बाद Search करें|

Search करने पर जितनी भी Airlines में Air Hostess की requirement होगी आपको वहां पर सब दिख जाएगी जिसके बाद आप अपने मनपसंद Airline या offer को सलेक्ट करके अपना आवेदन कर सकते हैं|

आवेदन करने के बाद Airline Company आपके Bio Data / Resume को देखेगी| अगर आप उनके मुताबिक उनके Airline में Air Hostess बनने के लिए एक सही candidate हैं तो फिर आपको वह Interview के लिए बुलाएगी जिसका पूरा process मेने पहले ही आपको इस लेख में ऊपर बता दिया है|

Note: अगर आप Job Portals पर जाकर job openings ढूंढ रहें हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें की आप किसी Consultancy के झांसे में न पढ़ें जो पैसे मांगते है और बदले में आपको किसी Airline में Air Hostess बनाने की guarantee लेते हैं| कृपया आप इन से बचें किसी को पैसे न दें| यह बात आप जरूर ध्यान रखें की जब भी आप Air Hostess बनेंगी तो अपने बल बुते पर बनेगी/ बनेंगे|

 

क्या Air Hostess के पास Passport का होना जरूरी है?

जी हाँ आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है अगर आप Air Hostess बनने की तयारी में हैं भले ही आप domestic airline में आवेदन कर रहे हों| हालांकि कुछ डोमेस्टिक एयरलाइंस में passport का होना mandatory नहीं है|

अगर अपने अभी तक अपना पासपोर्ट अप्लाई नहीं किया है तो आज ही अप्लाई करें|

अगर अभी आप किसी institute में flight attendant के course में admission लेने की सोच रहें हैं तो उस केस में आपको अभी जरुरत नहीं है पासपोर्ट की| जब आप cabin crew या flight attendant की जॉब लिए airlines में आवेदन करेंगे तो उस टाइम आपको इंटरव्यू के समय passport की जरुरत पड़ेगी|

मेरा सुझाव यही है की जब आपको Flight Attendant के रूप में अपना career बनाना ही है तो क्यों न आप पासपोर्ट बनवालें|

 

Cabin Crew/ Steward/ Flight Attendant/ Air Hostess Salary

एक एयर होस्टेस की salary इस बात पर निर्भर होती है की वह किस एयरलाइन कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

आमतौर पर एक कंपनी अपने एयर होस्टेस को लगबघ प्रति माह 20,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच में भुगतान करती है।

हालांकि, कुछ शानदार International Airlines अपने Air Hostesses को प्रति माह 100,000 रुपये से लेकर 200,000 रुपये तक के बीच में भुगतान करती हैं।

इसके अलावा, कंपनियां आपको चिकित्सा बीमा, retirement plan और उड़ान टिकटों पर छूट जैसे अतिरिक्त allowance भी प्रदान करती हैं।

 

क्या Air Hostess बनना इतना आसान है?

बहोत से लोगों को लगता है की Air Hostess बनना बहुत आसान क्योंकि आपको ज्यादा पढाई नहीं करनी पड़ती दूसरे अन्य career विकल्पों के मुकाबले, केवल 12वीं कक्षा (10+2) पास करके ही आप Air Hostess/ Flight Attendant बन जाते हैं|

पर सच्चाई इसके कहीं विपरीत है|

Airlines की इस glamorous दुनिया में नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है। न केवल आपको कई परीक्षाओं और tests को पास करना होता है बल्कि साथ-साथ कई airlines में आवेदन भरने की आवश्यकता होती है| और उसके बाद आपको interview देना होता जोकि इतना आसान नहीं होता जितना की लोग सोचते हैं|

जाने Top 10 Air Hostess interview questions और उनके जवाब जोकि हर Air Hostess से interview में पूछे जाते हैं|

इसके साथ ही आपको हजारों लोगों से compete करना होता है जिनका सपना भी Air Hostess बनने का होता है और अगर आप International Airlines में आवेदन करेंगे तो वहां आपको और भी ज्यादा competition मिलेगा|

 

Air Hostess का क्या काम होता है (Job Responsibilities)

एयर होस्टेस की नौकरी देखने में जितनी आसान लगती है वास्तव में उतनी आसान है नहीं विमान में Air Hostess के पास कई जिम्मेदारियां होती हैं जैसे की

  • केबिन की स्थिति और उड़ान विवरण पर चर्चा करने के लिए आपको pilots के साथ प्रीफ्लाइट ब्रीफिंग करनी होती है|
  • आपातकालीन उपकरणों का पूर्व-निरीक्षण करना|
  • यात्रियों के सामने सुरक्षा उपकरणों और आपातकालीन उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन करना|
  • यह सुनिश्चित करना कि यात्रियों ने सीटबेल्ट सही से लगाई है या नहीं अगर नहीं तो उनकी हेल्प करना|
  • पेय, भोजन या स्नैक्स परोसना अथवा यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखना|
  • उड़ान के दौरान यात्रियों को आश्वस्त करना, जब विमान में turbulence होता है|
  • आवश्यकतानुसार आपातकालीन चिकित्सा देखभाल का प्रबंधन और समन्वय करना|

इसके साथ में कभी-कभी ऐसे यात्रियों से भी आपको निपटना पड़ता है जोकि परेशानी पैदा करते है जैसा की आपको पता है सभी लोग एक समान नहीं होते हैं| वहां पर आपको अपने धैर्य का उपयोग करके शांत रहना चाहिए, और विनम्रता से उस यात्री को संभालना चाहिए।

मुझे उम्मीद है “Air Hostess kaise bane” का यह आर्टिकल आपको Air Hostess कैसे बने की पूरी जानकारी देने में सक्षम रहा| अगर आपका कोई doubt रह रह गया है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

115 Comments

    • Hi Priya! Weight कितना होना चाहिए इस तरह का कोई नंबर तो नहीं बताया गया है एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा पर आपका Weight, Height के अनुपात होना चाहिए| आपका Body Mass Index (BMI) 18 से 22 के बीच में होना चाहिए|

        • Good to Know के आपको Air Hostess बनना है| आपको इस लेख में Best Academy के नाम बताये गएँ हैं आप उनमे से किसी भी एक academy को चुनकर आपने सपने को पूरा कर सकती हैं|

          • Sir kya english aana jaruri hi hai kya hindi ya marathi me nhi ho sakta air hostess

    • Hi Vinayak! Cabin Crew बनने से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस लेख में बताई गयी है कृपया धयान पूर्वक पढ़ें|

    • Sir mera jetfin airline se latter aya h training karne kele and usme training fees 65000 h 6 manth ke mage h sahi y fake h

  1. sir maine 10th me bad diploma kiya hai computer engineering me…. kya mai air hostess ban sakta hu?

  2. Sir but mere pass itna budget nhi h ki me koi institute join kr paun tho mujhe is career opportunity me apna career bana h tho mujhe kya krna chaiye my age isc21

    • Hello Soumya! Coaching लेना कोई जरुरी नहीं है एयर होस्टेस बनने के लिए जैसा की मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया भी है| आप खुद भी आपने आपको तैयार कर सकती हैं और डायरेक्ट Arilines Comapnies में Interview दे सकती हैं|

    • Hi Jyotsana! आप घर पर भी तैयारी कर सकती हैं| इसके लिए आप YouTube पर videos और Google पर article पढ़ सकती हैं आपको इससे कुछ idea लग जायेगा की prepration कैसे करनी है|

  3. Nice post sir nd tq so much for guiding
    Bt sir kya me apply kr skti hu mera graduation hogya h bt weight 39 he

    • Hi Hema! कोई issue नहीं है आप एयर होस्टेस बन सकती हैं बस थोड़ा अपनी सेहत पर ध्यान रखें जोकि इतना मुश्किल नहीं है अपने सपने को पूरा करने से ज्यादा|

    • Hi Krishna! आपको इस लेख में सभी जरुरी जानकारी बताई गयी है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें|

  4. Hello me abhi 16 th yrs ki hu or muje air hostess me ana he …to uske liye kya krna padega polytenic clg krskte he kya trade lekr indigo se

    • Hi Shilpa! यह आपको coaching institute में फ़ोन करके पता करना होगा हर किसी institute की policy अलग हो सकती है|

  5. Hiiii I am falak naaz I read in class b.a part2 aap see kuch information de sakte hai mai air hostess banana chate ho but unmai mujhe kha see training de jayege okkkkk

    • Hi Falak! कृपया लेख को ध्यान से पढ़ें सभी जरुरी जानकारी ऊपर बताई गयी है|

  6. Hlo sir ! mera aap sey y qyestion h ki hmm airhostess ki training kb start krae interview sey phlae yaa phir interview k baad .

    • Hi Mahika! Interview से पहले| हालाँकि आप खुद भी अपने आप तयारी करके बिना किसी कोचिंग के भी interview दे सकती हैं|

  7. Hii..I am avani ..I Am completed 12th in commerce Meri dream hai ki mein hair hostess banu.. Bt ek problem hai Sir actually Meri hight 150 hai toh kya mein apply kar sakti Hu ..plz tell me

    • Hi Nikita! आवेदन करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं| पहला की आप जिस Airline में apply करना चाहते हैं उसकी website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| और दूसरा तरीका है की आप Job Portals पर जाएँ और वहां से apply करें|

  8. Sir…. I m shivani.. Sir meri height 155 h bt sir mere pas itna bjt nhi h ki me air hostess ki coaching kr sku…. My dream…. Me air hostess bnu…. ☺

  9. Sir,mai 10th pass hun aur mai abhi modern office practice diploma course, government women’s polytechnic College Patna, bihar me kar rhi hun to kya mujhe ye diploma course karne ke baad bhi mujhe air hostess diploma course karne padenge jo 6month ka hota hai

  10. Hii.. sir I am Twinkle sir meri age 16 years hai or mera dream hai ki me airhostes banu… to uske liye kya karna hoga

  11. Hello sir my name is neha sir jesa apne kaha ki tattoo nahi honi chahia sir agar body me kahi gehra cut mark ho to koi problem to ni hogi

  12. Sir its very fabulous post , it really help me a lot to know the more information about air hostess sir could u plss tell some good institute in delhi

  13. Hello Sir….Main abhi 11th commerce mein hu…Meri hight 5feet 2inch hain toh air hostess bn skti hu kya ……

  14. Hello sir,
    I am Nileema i want to know that ki ager airhosteess ka form fill krne ka baad hme course krna hota h ya course krne k liye koi institution m admission lena hota ha……
    and form fill kr e k baad hme direct training deya jata h.. and swimming ni aate h muzhe to kya my international airlines par apply kr skte hu…..peleas help me sir…

  15. Hello sir apne isme kisi institute ke bare me information nhi di please ap hme best institute’s ke bare me kuch information dijiye

  16. Sir I really thankful for your information my all doubt iss clear in this post btt sir ye air hostess ka carrier sirf 10 salo ka hota hh pls sir pls give me and🙏

  17. Hello sir I am ready for all test but I have a problem can I use eye lens for myopia please Sir tell me can I became airhostess in Future and thanks for all information thank you so much

  18. Hii sir mai polytechnic k finel semester me hu… kya mai air hostess ke liye apply kr skti hu….? Mera age 20 year hai…or mujhe kisi institute ko join krne k liye kya Krna hoga…..? Kisi institute ko joi krne k liye kitna fees lgta hai….?

  19. Mene arts me post graduate kiya h mene koi airhostess ka course nhi h but 3 saal mene office me kam kiya h air ticket booking ka to kya me air hostess ban sakti hu

  20. Hello Sir .i am shipra . Sir mene bsc graduation ki hai 60% se ..sir meri hight correct 5 hai or mere face pr ek til hai to sir me airhostess me select ho sakti hu .plzz sir reply me ,,,🙏🙏

    • Hi shipra its not a big deal …aap ho skte h select air hostess ke liye til makeup s hide ho jata h kuch bda cut nhi hona chaiye

  21. Hi sir my name is maneet . Sir Maine 12 th pass ki h arts se sir please mujhe btaye m airhosters Ka course kha se Kru because I wants to become a airhosters. Or mujhe es course m bare m etni knowledge nhi h please mujhe btaye kha se hoga ye course or Esme Kitna tym lg jayega Nd fees kitni hogi es course ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *