RPF में SI (Sub-Inspector) कैसे बने? जाने [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step

RPF में SI कैसे बने के इस लेख में आपके साथ वो सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी जोकि हर उस एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए जिसका सपना Railway Protection Force / Railway Protection Special Force में Sub Inspector बनने का है|

क्या आपको RPF और RPSF में अंतर पता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

जैसा की आपको पता है रेल मंत्रालय एक सरकारी विभाग है और हर सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है| इसी तरह Railway Police में Sub Inspector बनने के लिए भी आपको परीक्षा देनी होगी जिसके लिए आपको कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि Central Recruitment Committee (CRC) द्वारा निर्धारित किये गए हैं|

अगर आप निचे बताये हुए Eligibility Criteria से मेल नहीं खाते हैं तो मुझे दुःख के साथ यह कहना पड़ेगा की आप Railway Police में Sub Inspector नहीं बन सकते|

RPF SI Exam Eligibility Criteria

आरपीएफ सहायक निरीक्षक परीक्षा के लिए CRC द्वारा बहुत से मापदंड निर्धारित किये गए हैं जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और शारीरिक क्षमता| हर एक Eligibility Criteria अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है जोकि यह तय करेगा की आप एक सही उम्मीदवार हैं या नहीं Railway Police Force में Sub Inspector बनने के लिए|

यदि आप RPF SI पात्रता मानदंड की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको रेलवे नियुक्ति संस्था द्वारा Sub Inspector पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसलिए RPF SI Exam के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता मानदंड की पुष्टि जरूर करनी चाहिए। आरपीएफ सहायक निरीक्षक पात्रता मापदंड इन महत्पूर्ण निम्नलिखितिं कारकों पर निर्भर करती है…

  • Education Qualification
  • Nationality/ Citizenship
  • Physical Ability
  • Age Limit
  • Medical Qualification

तो चलिए इन सभी मानदंडों को एक-एक करके जानते हैं और पता लगाते हैं के आप RPF SI की Eligibility Criteria को पास कर पाते हैं या नहीं|

 

RPF SI Eligibility Criteria : Education Qualification

RPF SI Exam के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए तभी आप आरपीएफ सहायक निरीक्षक की परीक्षा के लिए पात्र होंगे|

यदि किसी उम्मीदवार ने आवेदन पत्र भरने के समय तक बताई हुई शैक्षिक योग्यता हासिल नहीं की है, तो CRC ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर देगी।

अगर आप ग्रेजुएट हैं या फिर अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हैं तब आपको SSC CGL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|

12 वीं कक्षा के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित SSC CHSL Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details in Hindi

 

RPF SI Eligibility Criteria : Physical Ability

RPF SI बनने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा/ Physical Efficiency Test (PET) और शारीरिक मापन परीक्षण/ Physical Measurement Test (PMT) में Qualify करना बेहद जरुरी है|

PET और PMT दोनों ही Qualifying एग्जाम हैं मतलब के आपको इनमे पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जायेंगे|

Central Recruitment Committee (CRC) ने उन उम्मीदवारों के लिए कुछ शारीरिक मानक निर्धारित किए हैं जो आरपीएफ सहायक निरीक्षक की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। RPF SI के शारीरिक मानकों के बारे में सभी विवरण नीचे बताये गए हैं।

RPF Physical Measurements for Male SI

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापन इस प्रकार है:

ऊँचाई/ Height :

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) अगर आप अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं अर्थात् गढ़वालियाँ, कुमाऊँ, गोरखा, डोगरा, मराठा या इन राज्यों से आते हैं: सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, Kashmir and Leh & Ladakh regions of J&K तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 163 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

सीना/ Chest:

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) अनुसूचित जाति एवं जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76.2 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81.2 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(iii) गढ़वालियों, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊँ और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियाँ से आने वाले अभ्यर्थियों का न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

RPF Physical Measurements for Female SI

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापन इस प्रकार है:

ऊँचाई/ Height :

(i) General/ OBC महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) SC/ ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं अर्थात् गढ़वालियाँ, कुमाऊँ, गोरखा, डोगरा, मराठा या इन राज्यों से आते हैं: सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश, Kashmir and Leh & Ladakh regions of J&K तो आपकी न्यूनतम height 155 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

RPF SI Minimum Height Required

RPF SI Minimum Height Required

RPF SI Minimum Chest Required for Male Candidates

RPF SI Minimum Chest Required for Male

RPF Physical Efficiency (शारीरिक दक्षता) for Male SI

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दौड़, Long Jump और High Jump में भाग लेना होगा।

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 1600 meter की दौड़ अधिकतम 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी आनी चाहिए|

(ii) Long Jump: 12 feet

(iii) High Jump: 3 feet 9 inch

RPF Physical Efficiency Exam for Female SI

(i) महिला अभ्यर्थियों को 800 meter की दौड़ अधिकतम 4 minutes में पूरी करनी आनी चाहिए|

(ii) Long Jump: 9 feet

(iii) High Jump: 3 feet

Important Points of RPF Physical Exam

  • 1600/ 800 की दौड़ के लिए अभ्यार्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। शेष घटनाओं के लिए लॉन्ग जंप और हाई जंप के लिए उम्मीदवारों को 2-2 मौके दिए जाएंगे।
  • पूर्व सैनिकों को PET में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है हालांकि, उन्हें पीएमटी से गुजरना होगा।
  • जिन अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम ऊंचाई नहीं होगी, उन्हें छाती के माप के लिए नहीं बुलाया जाएगा और उन्हें Railway Police Force में SI पद के लिए अयोग्य माना जाएगा।

 

RPF SI Exam Eligibility Criteria : Age Limit

आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए RPF SI Exam में आवेदन करने के लिए|

Age Relaxation

यदि आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं Ex-Servicemen के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

 

RPF SI Eligibility Criteria : Nationality

RPF/ RPSF Sub Inspector बनने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है

 

RPF SI Exam Eligibility Criteria : Medical Qualification

चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर आप चश्मा लगाते हैं तो आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

RPF में SI कैसे बने [Step-by-Step] Railway Police Sub Inspector

[Step 1] RPF SI Exam Application Form

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम RPF SI Exam के लिए रजिस्टर करें|

ऑनलाइन आवेदन में अपनी सभी जानकारी एक दम सही सही भरें| यदि भर्ती के किसी भी चरण में या उसके बाद, यह पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी सूचना गलत है या उम्मीदवार ने किसी भी प्रासंगिक जानकारी को नहीं बताया है या उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है तो उसकी उम्मीदवारी को आगे रद्द कर दिया जाएगा।

[Step 2] Computer Based Examination (CBE)

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। अभी आगे हम इस लेख में RPF SI Exam के Computer Based Exam के Syllabus and Pattern को जानेंगे|

Railway Police Force में SI बनने का यह पहला पड़ाव है जिसे आप पार करके ही आगे के पढ़ाओं तक पहुँच पाएंगे|

[Step 3] Physical Measurement Test (PMT)

RPF Sub Inspector का शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) सिर्फ उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पाते हैं। PMT के लिए चुने गए छात्रों की संख्या Railway Employment Notice में बताये गए संख्या से लगभग 10 गुना होती है और फिर उनमे से अगले के चरणों में छटाई होती है|

[Step 4] Physical Efficiency Test (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन यह देखने के लिए किया जाता के क्या छात्र शारीरिक रूप से फिट है या नहीं और क्या यह आगे की ट्रेनिंग सह पायेगा|

फिजिकल टेस्ट में फेल होने का मतलब है कि अगर आपने कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) क्लियर कर लिया है तब भी आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।

[Step 5] Document Verification

सीबीटी में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और पीईटी और पीएमटी में उनकी योग्यता के आधार पर, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा| निचे बताये हुए सभी दस्तावेज आपको Document Verification के समय लाने होंगे| आपको original दस्तावेज और दस्तावेजों की फोटोकॉपी self –attest करके लाने होंगे|

  • उम्र के प्रमाण के रूप में 10th / मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र।
  • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण के रूप में Graduation का Certificate
  • केंद्र सरकार के तहत निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)।
  • Discharge certificate for Ex-Serviceman
  • Two copies of self-attested colour photograph
  • Domicile certificate जहां भी लागू हो।

वो छात्र जो रेलवे या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी केंद्र/ राज्य सरकार के विभाग में Probation Period में हैं या Training कर रहे हैं उनको वहां पर सूचित करना होगा के आप RPF SI Exam के लिए आवेदन कर रहें हैं और आपको NOC (No Objection Certificate) चाहिए होगा अगर आप RPF SI की भर्ती प्रकिर्या को पास कर लेते हैं तो| शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने DV की तारीख तक का समय दिया जायेगा अपने नियोक्ता से एनओसी लाने के लिए| ऐसा न कर पाने पर आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी|

दस्तावेज़ सत्यापन (DV) में मौजूद उम्मीदवारों को रेलवे अस्पतालों में चिकित्सा परीक्षा के लिए भेजा जाएगा।

[Step 6] Medical Examination

Medical Examination का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही SI के पद पर Railway Protection Forces/ Railway Protection Special Forces में स्वीकार किया जाए।

उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित चिकित्सा मानक को पूरा करने में सक्षम हो पा रहे हैं। एसआई के पद के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त पाए गए उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

[Step 7] Training

चयनित उम्मीदवारों को रेलवे प्रशासन द्वारा तय किए गए आरपीएफ / आरपीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र या किसी अन्य संस्थान में से किसी एक में कठोर प्रारंभिक प्रशिक्षण से गुजरना होगा जोकि थोड़ा कठिन होगा। Training के दौरान आपको 35,400/- रुपए का stipend दिया जाएगा और साथ में अन्य Allowances भी, रेलवे के नियमों के अनुसार।

Training का स्थान: Hyderabad (ज्यादातर केस में)

Training की अवधि: लगभग 9 महीने

प्रशिक्षण के अंत में आपको एक अंतिम परीक्षा से गुजरना होगा जिसे उत्तीर्ण करना बेहद जरुरी है Railway Police Force में नियुक्ति के लिए|

इन सभी 7 चरणों को पास करने के बाद ही आप की पोस्टिंग Railway Police Force में Sub Inspector के पद पर की जाएगी|

तो इन सभी सात चरणों को सफलतापूर्वक पार करके ही आप Railway Police में Sub Inspector बन सकते हैं|

यह भी जरूर पढ़ें: RPF Constable कैसे बने

 

RPF SI Exam Syllabus and Pattern

RPF SI के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में आपसे Objective Multiple Choice Type Question (MCQ) पूछे जायेंगे| मतलब के किन्हीं चार विकल्पों में केवल एक ही उत्तर सही होगा| जिसमें की आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे| वहीँ हर एक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर आपके 1/3 अंक काटे जाएंगे। प्रयास नहीं किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जायँगे नाहीं कोई कटौती की जाएगी।

प्रश्न पत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 120 प्रश्न पूछे जायेंगे| पूछे जाने वाले प्रश्न इन तीन विषयों से होंगे:

  • General Awareness/ सामान्य जागरूकता
  • Arithmetic/ अंकगणित
  • General Intelligence and Reasoning/ सामान्य बुद्धि और तर्क

ऊपर बताए गए विषयों में पूछे गए सवालों की संख्या कुछ इस प्रकार होगी: General Awareness में आपसे सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि 50 हैं| Arithmetic से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे| वहीँ General Intelligence and Reasoning से पूछे जाने वालों प्रश्नो की संख्या 35 होगी|

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट का समय दिया जायेगा|

RPF SI Exam Pattern and Syllabus CBT

जाने RPF SI Exam का complete Pattern और Syllabus और जानें की परीक्षा में प्रश्न किन-किन टॉपिक्स से पूछा जाता है|

 

RPF SI Examination Languages

आप इन सभी भाषाओं में RPF Sub Inspector का Computer Based Exam दे सकते हैं आपको इनमे से किसी एक भाषा को चुनना होगा:

(1) Hindi (2) English (3) Urdu (4) Tamil (5) Telugu (6) Konkani (7) Malayalam (8) Kannada (9) Marathi (10) Guajarati (11) Bengali (12) Odia (13) Assamese (14) Manipuri and (15) Punjabi

 

RPF SI Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

RPF SI Exam में Apply करने की प्रक्रिया पूरी तरह से online है जिसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

RPF Official Website: https://si.rpfonlinereg.org

उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे भारतीय रेलवे की केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएँ और नकली वेबसाइटों और नौकरी के रैकेटर्स से सावधान रहें।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना नाम RPF SI Exam के लिए register करना होगा| परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट के notification dashboard पर मिलेगी| जिसके लिए आपको निरंतर इस वेबसाइट को check करते रहना होगा|

ऑनलाइन के अलावा आवेदन जमा करने के लिए कोई अन्य तरीका नहीं है। प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन पत्र भरेंगे। उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने का कोई भी प्रयास अयोग्यता और दुर्बलता का कारण होगा।

आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आपके पास अपना मोबाइल नंबर और वैध और सक्रिय व्यक्तिगत ईमेल आईडी होनी चाहिए क्योंकि CRC भर्ती संबंधी सभी जानकारी आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेजेगी| इसलिए आप RPF Sub Inspector का Application Form भरते समय यह जरूर सुनिश्चित करलें की आपने जो मोबाइल नंबर दिया है वह आपका परमानेंट मोबाइल नंबर है|  सीआरसी किसी भी स्तर पर मोबाइल नंबर और ई-मेल को बदलने के लिए किसी भी अनुरोध का मनोरंजन नहीं करेगा।

आपको यह सलाह दी जाती के आप अपना आवेदन पत्र last date से पहले जमा करदें क्योंकि आखिरी के कुछ दिनों में सर्वर पर भारी मात्रा में load की वजह से आप Indian Railways में Login करने में अशक्षम हो सकते हैं|

इन सभी सरकारी Exams के बारे में भी जानें:

 

RPF Constable Examination Fee

Central Recruitment Committee (CRC) के अनुसार RPF SI की परीक्षा में बैठने के लिए आपको 500 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है| जिसमे से आपके 400 रुपये वापस कर दिए जाते हैं|

वहीं यदि आप इनमे से किसी एक श्रेणी से सम्बन्ध रखते करते हैं: महिला/ SC/ ST/ पूर्व सैनिक/ Minorities/ Economically Backward Class तब आपको RPF SI Exam में apply करने के लिए 250 रुपये की Application fee देनी होती है| जोकि बाद में आपको लोटा दिए जायेंगे इस हिसाब से देखा जाये तो आपको किसी भी तरह का खर्चा नहीं पड़ेगा RPF SI की परीक्षा में बैठने के लिए अगर आप बताई हुई श्रेणी से आते हैं तो|

RPF SI Exam Application Fee

Application fee को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा online नेट बैंकिंग या किसी बैंक के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी RPF Constable Exam का आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं|

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

 

RPF SI Job Posting Locations

उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार किसी जोनल रेलवे या आरपीएसएफ/ RPSF को चुनने का आवेदन कर सकते हैं। Zonal Railways में भी आप अपने पसंद के किसी भी individual Zones के लिए अपनी प्राथमिकता बता सकते हैं, जो आपके घर के पास में हो या जिस राज्य से आप belong करते हैं| यानि के आप अपने मनपसंद शहर को चुन सकते हैं Railway Protection Force में नौकरी करने के लिए|

Zonal Railways: SR, SWR, SCR, CR, WR, WCR, SECR, ER, ECR, SER, ECoR, NR, NER, NWR, NCR, NFR

परीक्षा में प्राप्त अंको की योग्यता और वरीयता के आधार पर आपको एक जोनल रेलवे आवंटित किया जाएगा। हालांकि, चयनित उम्मीदवार देश में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी हो सकते हैं।

RPSF के लिए चयन करने वाले अभ्यर्थियों को RPSF में ही सेवा देनी होगी, जब तक कि उन्हें राजपत्रित पद/ Gazetted rank पर पदोन्नत नहीं किया जाता है।

 

RPF SI Job Roles and Responsibilities

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भारत का एक सुरक्षा बल है जो रेलवे यात्रियों, यात्री क्षेत्र और भारतीय रेलवे की रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करता है। तो चलिए जानते हैं की एक Sub Inspector के अधीन कौन-कौन सी जिम्मेदारियां आती हैं|

  • RPF SI सभी रेलवे क्षेत्रों को कवर करने के लिए जिम्मेदार होता है जहाँ भी रेलवे की संपत्ति मौजूद है।
  • भारतीय रेलवे की दक्षता में सुधार करने में भारतीय रेलवे के अन्य सभी विभागों का सहयोग करना।
  • सरकारी रेलवे पुलिस या स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन के बीच सभी गतिविधियों को सिंक्रनाइज़ करना।
  • रेलवे संपत्ति की रक्षा और सुरक्षा और इसके खिलाफ अपराध का मुकाबला करना|
  • रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और सुधार के लिए काम करना|
  • रेल की गतिविधियों पर नजर रखना ताकि संचालन में कोई बाधा न आ सके और सभी यात्री अपनी यात्रा सुरक्षित पूरी कर सकें|

 

RPF Sub Inspector Promotions and Career Growth

आपको पदोन्नति के लिए इंटर-डिपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प नहीं दिया जायेगा जिसकी वजह से आपको आगे promote होने में काफी समय लगेगा|

उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के आपके अनुभव के आधार पर दिया जायेगा|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Security commissioner (ASC) / Assistant Commandant

Promotion III: Divisional Security Commissioner (DSC) / Commandant

Promotion IV: Sr. Divisional Security Commissioner / Sr. Commandant

Promotion V: Dy. Inspector General / Deputy Commandant

 

RPF SI Salary Structure

एक Sub-Inspector की महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर करती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, किस city में हो रही है| निचे बताई हुई सैलरी आपको मिलने वाली सैलरी से थोड़ी बहोत अलग हो सकती |

RPF SI को total मिलने वाली salary 43,500/- ₹ प्रति माह से लेकर 52,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

आपको 4200/- ₹ प्रति माह का Grade Pay मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग होगा|

RPF SI Basic Pay: 35400/– ₹

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं:

  • Dearness Allowance (DA)
  • Transportation Allowance (TA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Food Allowance
  • Pension Schemes
  • Annual Paid Leaves
  • Medical Facilities
  • Gratuity

मुझे उम्मीद है की आप जान पाए होंगे की RPF में SI कैसे बने और आपके RPF SI Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से हल हो गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

7 Comments

  1. My name is avon tiwari , sir in my high school marksheet my name is mentioned avon tiwari,in my inter marksheet name is avon tivari , and in graduation my name is avon tiwari ,sir what problems face me in document verification

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *